दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम

दिग्गज अभिनेता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजित विजयन का 57 साल की उम्र में में कोच्चि में निधन हो गया। ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘बैंगलोर डेज’ और ‘अंजू सुंदरीकल’ (कुल्लंते भार्या) जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन के लिए जाने जाते थे। अजित ने सिनेमा और टेलीविजन दोनों में लीड रोल प्ले किए थे। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में धमाकेदार काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। फैमिली से लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज तक हर कोई उनके निधन से दुखी है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले दिवंगत अभिनेता अजित विजयन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

नहीं रहे साउथ एक्टर अजित विजयन

अजित विजयन एक ऐसे परिवार से थे, जिसकी जड़ें शास्त्रीय कलाओं से जुड़ी थीं। वह कथकली के उस्ताद कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम के दिग्गज कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे। उनके माता-पिता दिवंगत सी.के. विजयन और मोहिनीअट्टम गुरु कला विजयन थे और दिवंगत अभिनेता कलाशाला बाबू उनके चाचा थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी धन्या और बेटियां गायत्री और गौरी हैं। अजित विजयन की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के लिए बात दें कि अजित विजयन का रविवार, 9 फरवरी को निधन हो गया।

कई फिल्मों और टीवी शो का रहे हिस्सा

उनके चाचा मशहूर अभिनेता कलाशाला बाबू थे. अजीत अपने पीछे पत्नी धन्या और बेटियां गायत्री और गौरी को छोड़ गए हैं. ‘5 सुंदरिकल’ फिल्म में अजीत विजयन ने अंबीस्वामी नाम का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के ‘कुलंते भार्या’ नाम के भाग में वे नजर आए, जिसमें मुख्य भूमिका में दुलकर सलमान थे. इस कहानी का स्टाइल कुछ ‘रियर विंडो’ जैसा था, जहां दुलकर ने एक फोटोग्राफर का किरदार निभाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।