यूज़र ने पूछा क्या जरूरत है पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, अमिताभ बच्चन ने दिया मज़ेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूज़र ने पूछा क्या जरूरत है पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, अमिताभ बच्चन ने दिया मज़ेदार जवाब

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने एक विज्ञापन के चलते सुर्खियों में बने हुए है। हर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने एक विज्ञापन के चलते सुर्खियों में बने हुए है। हर कोई ये जानना चाहता है कि बिग बी ने ऐसा काम क्यों किया ? वही अब एक सोशल मीडिया यूज़र अपने आपको बिग बी से ये सवाल करने से रोक नहीं पाया और उसने सीधा एक्टर से सवाल कर लिया। दरअसल, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फेसबुक- ट्विटर से इंस्टाग्राम- ब्लॉग तक, अमिताभ अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं।
1631943730 raavan uk film premiere red carpet arrivals
इस बीच जब हाल ही में अमिताभ बच्चन से एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल पूछा तो शहंशाह ने भी उसका शानदार अंदाज में जवाब दिया। दरअसल हाल ही में अमिताभ ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’ इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे… क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में….।’
1631943119 16319293616145441129483
अमिताभ ने इस सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।’
1631943774 vbk amitabh bachchan pti
इसके बाद अमिताभ ने एक दूसरे कमेंट में आगे लिखा, ‘जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।’ अमिताभ के इन दोनों कमेंट्स पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। आपको बता दे कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म चेहरे रिलीज हुई थी। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।