Madhuri Dixit के लिए अपमानजनक शब्दो का इस्तेमाल होता देख भड़क उठी Jaya Bachchan, बोलीं- बड़ी गंदी जुबान है… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit के लिए अपमानजनक शब्दो का इस्तेमाल होता देख भड़क उठी Jaya Bachchan, बोलीं- बड़ी गंदी जुबान है…

नेटफ्लिक्स सीरीज द बिग बैंद थ्योरी में माधुरी दीक्षित को लेकर हुए एक कमेंट के बाद जो विवाद

इन दिनों साल 2007 में आई अमेरिकन सिटकॉम शो द बिग बैंग थ्योरी को लेकर बवाल मचा हुआ है, और ये बवाल अब इस हद तक पहोच चूका हैं की इसमें शब्दों का लिहाज़ भी जाता नज़र आ रहा हैं। दरअसल, इस सीरीज के एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ऐश्वर्या राय से उनकी तुलना की जा रही हैं। 
1679998616 p185554 b h10 bk
मामला इस कदर बढ़ चूका हैं कि अब इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। नेटफ्लिक्स को विजय कुमार नाम के पोलिटिकल एनालिस्ट की तरफ से लीगल नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का भी रिएक्शन सामने आया है। 
अपमान जनक शब्दों को सुन क्या बोली जया बच्चन 
1679998740 jaya bachchan then...
इस सीरीज में जिस एक्टर कुणाल नय्यर की कही गई बातों पर विवाद होता हुआ देखा जा रहा है, उसको लेकर एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “क्या यह आदमी पागल है? बड़ी गंदी जुबान है. उसे पागल खाने भेजने की जरूरत है. उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं.”
1679998775 69531380
जया बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया हैं। उन्होंने कहा कि इस एपिसोड के बारे में उन्हें पता नहीं है, इसलिए उन्हें कमेंट नहीं करना चाहिए। हालांकि अगर ऐसा है तो यह काफी छोटी सोच है। और इस तरह बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने इन शब्दों की कड़ी निंदा की हैं। 
किस सीन को लेकर हो रहा है विवाद?
1679998818 99039586
दरअसल, ये विवाद द बिग बैंग थ्योरी के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को लेकर हो रहा है। इसके एक सीन में जिम पार्सन्स ऐश्वर्या राय को गरीबों की माधुरी दीक्षित बताते हैं, जिसपर अभिनेता कुणाल नय्यर ऐश्वर्या को देवी बताते हैं और फिर उनसे तुलना करते हुए माधुरी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। और बस इसी सीन को लेकर जबसे अबतक विवाद छिड़ा हुआ हैं। 
बता दें, द बिग बैंग थ्योरी में जिम पार्सन्स ने शेल्डन कूपर का किरदार निभाया औऱ कुणाल नय्यर ने राज कूथरापल्ली का, ये एक कॉमेडी शो है। विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को जो नोटिस भेजा है, उसमें उन्होंने ये मांग की है कि उस सीन को हटाया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।