नॉर्मल कपड़ों के बावजूद भी नहीं रुकी उर्फी जावेद के लिए ट्रोलिंग, एक्ट्रेस की खाकी पेंट का यूजर्स ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नॉर्मल कपड़ों के बावजूद भी नहीं रुकी उर्फी जावेद के लिए ट्रोलिंग, एक्ट्रेस की खाकी पेंट का यूजर्स ने उड़ाया मजाक

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद की आए दिन चर्चा होती रहती है। वह अधिकतर अपनी

उर्फी जावेद आए दिन
अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ
हमेशा कोई ना कोई चेंज करती रहती है और खासतौर पर अपनी ड्रेसिस से तो वह लोगों को
चौकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। उर्फी के फैशन सेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स
का तो दिमाग ही हिलाकर रख दिया है। उर्फी किसी भी चीज से अपने लिए आउटफिट तैयार कर
लेती है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते हैं।

1668234055 289601468 997123820987360 7055336219220271271 n

मगर इस बार उर्फी
जावेद अपनी अजीबों-गरीब ड्रेस की वजह से या फिर बोल्डनेस की वजह से लाइमलाइट में
नहीं आई हैं बल्कि इस बार तो वह कपड़े पहने दिखने की वजह से सुर्खियों में
बनी हुई हैं। उर्फी को पूरे कपड़ों में देखकर लोग अपनी आंखो पर भरोसा नहीं कर पा
रहे हैं। नेटिजन्स जमकर उर्फी को ऐसे देखकर उनका मजकर मजाक उड़ा रहे हैं।

1668234045 314861511 659133048928915 3005252702781862456 n

उर्फी जावेद का स्पॉटेड
वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में
उर्फी किसी रेस्टोरेंट से निकलती दिखाई दे रही हैं। उनके लुक की बात करें तो उर्फी
ने खाकी कलर  की पेंट पहन रखी है जिसके साथ
उन्होंने ग्रे कलर का टॉप पहना हुआ है जिसमें बेहद स्टनिंग लग रही हैं। उर्फी  ने इस दौरान पैपराजी के सामने खूब पोज भी दिए।

उर्फी के इस वीडियो
के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो गए है क्योंकि एक्ट्रेस को
ढ़ंग के कपड़ें पहने देख लोगों को तो अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो रहा है कि
उर्फी ऐसे कपड़ें भी पहनती है। वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में लोग तरह-तरह के मजेदार
कॉमेंट कर रहे है और उर्फी की ड्रेस के खूब मजे ले रहे हैं।

1668234491 44204d10 0953 40d0 9166 62fe6e05eb83

1668234497 276f39f3 d125 47e4 88f7 f77a0ce82490

1668234504 9ae8ce58 42df 47ef add6 ea8c7baa6386

1668234513 d3be1fd7 c406 4114 a8b4 bc1160bbb2e9

एक यूजर ने कॉमेंट
में लिखा,
उर्फी के पास ऐसे भी कपड़े हैं। दूसरे ने लिखा, सरकारी स्कूल की पेंट। तो किसी ने लिखा, आज पूरे कपड़े
में नजर आ रही हैं
, कैंची खो गई है क्या इसकी?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ये कपड़े भी पहनती है क्या?’ इसी तरह काफी लोगों ने भी
उर्फी को पूरे कपड़े पहनने को लेकर ट्रोल किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।