सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, फैंस को भाया एक्स्ट्रा दबंग अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, फैंस को भाया एक्स्ट्रा दबंग अंदाज

सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है और

सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है और इस ट्रेलर को फैंस से बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में सलमान पहले से भी ज्यादा दबंगई करते नजर आ रहे है। 
1571900386 dabangg
फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन सीन्स दिखाई गए है और साथ इस बात की तरफ इशारा किया गया है की फिल्म की कहानी दर्शकों को चुलबुल पांडे की दबंग जर्नी से रूबरू करवाएगी।  
1571900395 db 3
ट्रेलर में एक्शन थ्रिल के साथ चुलबुल पांडे का  मजाकिया अंदाज भी नजर आया। साथ सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिल रहा है। बता दें साई इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही है और सलमान खान के किरदार के यांग अवतार के साथ रोमांस करती नजर आ रही है। 
1571900404 db1
सलमान खान के भी ट्रेलर में दो अलग अलग अवतार दिखाए गए हैं। यंग अवतार में सलमान खान बिना मूछों के बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे है और दुसरे अवतार में मूछों के साथ हैं सलमान अपने दबंग अंदाज को दमदार तरीके से पेश कर रहे है। 

सलमान खान की दबंग 3 के ट्रेलर की शुरुआत “एक होता है पुलिसवाला और एक होता है गुंडा, और एक होता है पुलिसवाला गुंडा ” डायलॉग से शुरू होती है। साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आ रहे है। 
1571900413 db2
ट्रेलर में इतना तो साफ़ है कि सलमान क्या इतने दबंग क्यों बने ये फिल्म की खानी होगी और फिल्म के विलेन सुदीप के साथ उनकी पुरानी रंजिश का बदला देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग के लोकेशन भी काफी शानदार है। 
देखिये का ट्रेलर :



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।