राजकुमार राव, जान्ह्वी कपूर और वरुण शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म रूही का ट्रेलर हुआ रिलीज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकुमार राव, जान्ह्वी कपूर और वरुण शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म रूही का ट्रेलर हुआ रिलीज़

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी हॉरर फिल्म रूही का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी हॉरर फिल्म रूही का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है।  इस फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने- माने चेहरे नज़र आने वाले है। इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी लाजवाब है। फिल्म में हमे राजकुमार राव, जान्ह्वी कपूर और वरुण शर्मा हंसा-हंसा कर डराने की तैयारी में हैं। 
1613467439 149953843 456283242194831 4610052202369502723 n
फिल्म के ट्रेलर में इन तीनों की तिगड़ी अपने किरदार में धमाल मचा रही हैं। ट्रेलर में एक ऐसी चुड़ैल को दिखाया गया है, जिसकी नजर शादी वाले घर पर रहती है। इस ट्रेलर में बताया गया है इधर दूल्हे की आँख लगी उधर दुल्हन की जगह ले जाएगी वो ! वैसे फिल्म का ट्रोलर कुछ- कुछ स्त्री जैसा ही है, लेकिन स्टोरी का प्लॉट थोड़ा बदला हुआ है। 
इस चुड़ैल के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा का सामना होगा। वहीं जान्ह्वी कपूर भूत के किरदार मे सच में काफी डरावनी लग रही हैं। आपको बता दे, ट्रेलर की शुरुआत जाह्नवी कपूर की किडनैपिंग से शुरू होती है, जिन्हें राजकुमार राव और वरुण शर्मा कैद कर लेते हैं। लेकिन जाह्नवी कपूर के बदलते रूप को देखते हुए दोनों हैरान रह जाते हैं और उनके अंदर से चुड़ैल को भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए दिखाई देते हैं। जिसे देखकर आप डरेंगे भी और हंसेंगे भी। 
1613467489 roohitrailer 1613456326
आपको बता दे, ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर ने अभी से ही ऑडियंस के मन में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ट्रेलर रिलीज हुए कुछ ही वक़्त हुआ हैं, लेकिन फैंस इसे खूब पसंद कर रहे है, साथ ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।