धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अहम् किरदार करते नज़र आने वाले है एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अहम् किरदार करते नज़र आने वाले है एक्टर

साउथ एक्टर धनुष एक बेहतरीन एक्टर है। अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले धनुष को साउथ

साउथ एक्टर धनुष एक बेहतरीन एक्टर है।  अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले धनुष को साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में हर कोई जनता है।  धनुष फिल्मो में अपनी एक्स्ट्रा आर्डिनरी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है।  धनुष ने बॉलीवुड में फिल्म रांझणा से एंट्री मारी थी। 
1653561603 125311998 136798748195413 1978453426480935171 n
फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।  धनुष ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। धनुष पर्सनल लाइफ में काफी शांत स्वाभाव के व्यक्ति है। फिल्मो में जितनी उनकी एक्टिंग बोलती है उतना ही धनुष असल ज़िन्दगी में शांत रहना पसंद करते है। 
1653561619 153383753 178288133799416 7298799865502319819 n
फिल्मो में कमाल की एक्टिंग से दर्शको और प्रोडूसर्स का दिल जीतने वाले धनुष हर किसी की पसंद बने हुए।  एक्टर हो या डायरेक्टर या प्रोडूसर हर कोई उनके साथ काम करने की हसरत रखता है।  धनुष को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था।  इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ नज़र आये थे। इसके अलावा वह अपनी साउथ फिल्मो में भी काफी बिजी रहते है।  हाल ही में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक़ के बाद वह चर्चा में  भी आये थे। 
1653561634 283319921 331000895815505 7922896331394941667 n
न सिर्फ बॉलीवुड या टॉलीवूड बल्कि  धनुष की एक्टिंग के दीवानो में हॉलीवुड स्टार्स भी आते है। इस साल धनुष अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले है।  मंगलवार को नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘the grey man’ का ट्रेलर रीलीज किया गया।  ये फिल्म russo ब्रदर्स की एक बड़े बजट की फिल्म है।
1653561644 279104014 525632519045076 8546150761964723606 n
 फिल्म में क्रिस एवंस और रयान  गोसलिंग लीड रोल में नज़र आने वाले है।  इसी फिल्म से इंडियन फैंस के लिए बड़ी खबर लेकर आ रहे है धनुष । इस फिल्म में धनुष का रोल भले ही छोटा होगा लेकिन वह एक अहम् किरदार में नज़र आने वाले है। 
1653561897 vanityfair russo brothers career timeline
धनुष को लेकर फिल्म के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स ने ट्विटर पर लिखा ‘हम उनके बड़े फैन हैं। हमने उन्हें ध्यान में रखते हुए कैरेक्टर लिखा था। आप जल्द ही उनके मुख्य किरदार वाली एक नई फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं।” मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले दोनों निर्देशकों ने द ग्रे मैन में धनुष की भूमिका के बारे में भी कुछ जानकारी दी। 
1653561978 screenshot 1
उन्होंने कहा  “वह दुनिया के टॉप murderers में से एक की भूमिका निभा रहे है और फिल्म में दो प्रमुख लड़ाई ब्लॉक हैं। धनुष की कैमरा उपस्थिति बहुत अच्छी है और हमें उसे परफॉर्म करते हुए देखकर अच्छा लगा।  “
1653561995 russo brothers 1586448216
इससे पहले, रोस ने एमसीयू की तर्ज पर द ग्रे मैन के आसपास एक सिनेमाई मेटवेर्स बनाने की इच्छा के बारे में बात की है। क्रिस इवांस के करैक्टर पर आधारित एक प्रीक्वल फिल्म की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर द ग्रे मैन सफल होता है, तो कई स्पिन-ऑफ की अनाउंसमेंट की जा सकती है।रुसोस के हालिया बयान के अनुसार, उनमें से एक फिल्म में धनुष लीड कर सकते है।
1653562043 197267169 117154333899514 6223637521026075303 n
वेल वेल लगता है की हॉलीवुड में भी धनुष अपने टैलेंट का सिक्का ज़माने के लिए बिलकुल तैयार है।  हॉलीवुड डायरेक्टर डुओ रूसो ब्रदर्स की धनुष की तारीफे करना उनके फैंस को ज़रूर पसंद आएगा। इसके अलावा धनुष के मैन लीड में काम करते देखने की हसरत अब हर  फैन  करने लगेगा।  देखना होगा की धनुष कब फिर से हॉलीवुड फिल्म में नज़र आते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।