कल दोपहर वरुण धवन की मच
अवेटेड फिल्म भेडियां का ट्रेलर रिलीज किया गया। बता दें कि ये क्रीचर कॉमेडी
फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन भेड़िया के रोल में दिखेंगे। तो कृति सेनन डॉक्टर के
रोल में नजर आएंगी। वहीं, ट्रेलर की बात करें तो फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी
ट्रेलर खूब पसंद आया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के तारीफों की पुल बांधी जा रही है।
लोग ट्रेलर के साथ-साथ वरुण धवन की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वरुण धवन पहली बार इस
तरह के अवतार में नजर आ रहे हैं। आइए जानते सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्या
बातें हो रही हैं।
वरुण धवम और कृति सेनन की
फिल्म भेड़िया का कल ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
वरुण का भेड़िया के रुप में ट्रांसफार्मेशन देख हर कोई चकित है। लोग ट्रेलर पर
जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि फिल्म के वीएफएक्स दर्शकों को खूब आकर्षित कर
रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड में ऐसी कहानी पहली
बार नहीं आ रही है। इस तरह की कहानियां पहले भी आ चुकी हैं। लेकिन ये कहा जा सकता
है कि बहुत समय बाद बॉलीवुड में कुछ इस तरह का देखने को मिला है।
पिछले कुछ समय में
बॉलीवुड में हर जेनरे की फिल्म बनाई गई है। इनमें से कई बॉलीवुड का ओरिजिनल कांसेप्ट
भी रहा है। भेड़िया भी इन्हीं फिल्मों के लिस्ट में शामिल हो गया है। भेड़िया के
वीएफएक्स के अलावा और कुछ चर्चा में है तो वो वरुण धवन की एक्टिंग स्किल्स। जी
हां, सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्टर की धमाकेधार
परफार्मेंस देख हर कोई शॉक्ड है।
फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी
और हॉरर का जो बैलेंस लोगों को देखने को मिला है। लोग इसकी भी जमकर तारीफ कर रहे
हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को रोमांच और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स्चर
बताया है। इसके साथ ही लोग फिल्म की हॉलीवुड से तुलना करते हुए इसे वरुण धवन के
करियर का गेम चेंजर बता रहे हैं।
भेड़िया को डायरेक्ट अमर
कौशिक ने किया है। बता दें कि अमर ने इससे पहले स्त्री और रुही जैसी फिल्मों को
डायरेक्ट किया है। फिल्म स्त्री की बात करें तो ये दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
वहीं, रुही को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। भेड़िया को प्रोड्यूस दिनेश विजान
ने किया है।
भेड़िया का ट्रेलर
यूट्यूब पर नंबर ट्रेंड कर रहा है। रिलीज के 23 घंटे बाद ट्रेलर को 18 मिलियन से
ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही 476k लोगों ने ट्रेलर
को लाइक किया है। फिल्म 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।