कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का जारी हुआ टीज़र, दिखीं सात दमदार लुक्स के साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का जारी हुआ टीज़र, दिखीं सात दमदार लुक्स के साथ

कंगना इस ऐक्शन पैक्ड फिल्म में सात अलग-अलग लुक में नज़र आएंगी। अब ऐसे में मेकर्स ने फिल्म

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत  की आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ सात दमदार लुक्स के साथ तैयार है। कंगना की इस फिल्म को लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज़ बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना इस ऐक्शन पैक्ड फिल्म में सात अलग-अलग लुक में नज़र आएंगी। अब ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का दमदार टीज़र जारी कर दिया है। और इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के लुक में नज़र आने वाली है, जो एक खुफिया मिशन पर होंगी।
1649761610 stream
फिल्म ‘धाकड़’ के टीज़र वीडियो की बात करें तो, इसमें कंगना का पहले न दिखने वाला लुक सामने आया है। इस फिल्म में कंगना ने कई एक्शन सीन दिए है। जिन्हें अंतरराष्ट्रीय तकनीशियनों की तरह डिज़ाइन और कोरियोग्राफ किया गया है। कंगना रनौत अनोखे हेयरडोज में और लड़ाकू पोशाक में अपने योद्धा अवतार का प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। साथ ही तेज़ रफ्तार बाइक से लेकर, अपने दुश्मनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने तक, कंगना एक दम अलग ही दिखाईं दे रहीं है।
1649762003 stream (5)
वहीं, इस एजेंट अग्नि के लुक में कंगना अपने सात अलग-अलग लुक्स और कई लडाकू सीन्स से दर्शकों को चौंका देंगी। फिल्म ‘धाकड़’ का टीज़र और कंगना का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत स्टारर धाकड़ को निर्देशन रजनीश घई ने किया है। इस फिल्म में कंगना को लेकर रजनीश घई का कहना है- एक नई एक्शन स्टार उभर रहीं है। कंगना पूरी तरह से मास्टर है और उनका फिल्म का हर एक लुक काफी यूनीक है। इतना ही नहीं, हमने कंगना को कभी इससे पहले इस तरह के एक्शन करते हुए नहीं देखा।

आपको बता दें, इस फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत के अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी है। अर्जुन रामपाल इस फिल्म में विलेन को रोल प्ले करते नज़र आएंगें। इस फिल्म में कंगना और अर्जुन के एक्शन सीन भी दिखाई देंगें, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट साबित होगी। इस इटंरनेशनल लेवल की स्पाई थ्रिलर फिल्म निर्माण दीपक मुकुट, सोहेल मकई, सोहेम के प्रोडक्शन हाउज़ की तरफ से किया जा रहा है। और ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
1649761718 stream (3)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत  के खाते में कई और भी फिल्में है। साथ ही कंगना रनौत  बड़े पर्दे पर फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आने वाली है। इसके अलावा कंगना फिल्म तेजस में फाइटर पाइलट के रोल में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।