बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के प्यार के चर्चे थे Shatrughan Sinha के साथ, अब हो गयी ऐसी दूर्दर्शा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के प्यार के चर्चे थे Shatrughan Sinha के साथ, अब हो गयी ऐसी दूर्दर्शा

80 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से जाने वाली मशहूर आदाकरा रीना रॉय 60 साल की हो

80 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से जाने वाली मशहूर आदाकरा रीना रॉय 60 साल की हो गई हैं। रीना का जन्म 7 जनवरी 1957 को हुआ था उनके परिवार में वह आपने मां बाप का तीसरा बच्चा था।

 Reena Roy

रीना की मां हिंदु और पिता मुस्लिम थे। रीना ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत सन 1972 में आई फिल्म बीआर इशारा की फिल्म जरूरत से की थी।

 Reena Roy

Shatrughan Sinha के साथ रीना रॉय के हुए थे प्यार के चर्चे

Shatrughan Sinha, Reena Roy

उनकी पहली फिल्म इतनी ज्यादा फेमस नहीं हुई लेकिन फिल्म जगत ने पहली फिल्म के जरिए उनकी प्रतिभा को पहचान लिया और वह जल्द ही फिल्मी दुनिया की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार की जाने लगीं।

Shatrughan Sinha, Reena Roy

रीना रॉय की फिल्में जितनी चर्चा में रहीं उतनी ही Shatrughan Sinha की प्रेम कहानी भी रही है। माना जाता है प्यार के आगे सारी कायनाथ फिकी ही दिखाई देती है। जिससे प्यार होता है उससे हर समय हर जगह वहीं इंसान नजर आता है।

मोहब्बत देश की सरहदें भी नहीं दिखती

Reena Roy

 

मोहब्बत ही ऐसी चीज है जिसमें व्यक्ति अपनी सारी सरहदें लांघ जाता है बिना कुछ सोचे समझे। मोहब्बत में इंसान को कोई दुश्मन देशों की दुश्मनी नहीं सिर्फ अपनी मोहब्बत ही दिखाई देती है।

Reena Roy

जी हां यह सच है कि जब इंसान किसी को अपना दिल दे बैठता है तो फिर समाने वाला इंसान उसका दुश्मन ही क्यों न हो वह उससे फिर भी अच्छा लगता है।

रीना रॉय ने पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान से प्यार हो गया

Reena Roy, cricketer Mohsin Khan

ऐसे ही आज हम आपको देश की उस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना प्यार पाकिस्तान में मिला। जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहें हैं यह कोई ऐसी वैसी महिला नहीं बल्कि हमारे देश की जानी-मानी हस्तियों में से हैं जिन्होंने पाकिस्तान की नामचीन चेहरो में से अपने प्यार को हासिल किया।

Reena Roy

अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से 1983 में शादी की थी और अपना एक सफल फिल्मी कैरियर को छोड़ दिया। उसके बाद रीना रॉय कराची जाकर शिफ्ट हो गई थीं।

Reena Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।