साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के आलीशान बंगले की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के आलीशान बंगले की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

NULL

टॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हम सब अच्छे से जानते हैं। उनकी फैन फौलॉनिंग की बात करें तो भारत के साथ विदेशों में भी हैं। अल्लू अर्जुन का नाम साउथ के सुपरस्टार की लिस्ट में आता है। हाल ही में अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘ना पेरू सूर्या ना इल्लू इंडिया’ का टीजर अभी रिलीज हुआ था।

2 35

इस फिल्म में अल्लू का किरदार एक इंडियन सोल्जर का है जो कड़ी ट्रेनिंग करके अपने आपको देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार करता है और मरते दम तक देश के लिए मरने की कसम खाता है। खबरों की माने तो अल्लू अपनी एक फिल्म के लिए 16 से 18 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं।

3 22

अल्लू अर्जुन को उनकी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। यह बात को शायद ही पता होगी कि अल्लू अर्जुन के पास लगभग 360 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। अल्लू अर्जुन के आलीशान बंगले की बात करें तो लोग उनके बंगले को देखकर हैरान ही रह जाते हैं। अल्लू अर्जुन का जो हैदराबाद में बंगला है उसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

6 14

अल्लू अर्जुन का जो जुबली हिल्स में बंगला है उसे उन्होंने फेमस इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया हुआ है। बता दें कि आमिर और हमीदा ने अल्लू और उनकी वाइफ के दो ऑब्जेक्टिव को ध्यान में रखते हए घर को डिजाइन किया है। उनके पहले घर को बॉक्स शेप में बनाया है तो वहीं दूसरे में ज्यादा डिजाइन नहीं दिया है।

4 18

 

अल्लू अर्जुन का घर भले ही बाहर से बॉक्स की तरह दिखता है लेकिन यह अंदर से इंटीरियर देखने लायक है। अल्लू अर्जुन के बंगले के अंदर एक शानदार कॉरिडोर बना हुआ है यह कॉरिडोर लिविंग स्पेस की तरफ जाता है। अंदर से लिविंग रूम, डाइनिंग, किचन से बार काउंटर तक की फैसिलिटी मौजूद है।

8 13

बता दें कि अल्लू अर्जुन के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। इनकी कीमत लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए है। अल्लू अर्जुन की कारों की कलेक्शन की बात करें तो रेंज रोवर, ऑडी और बीएमडब्लू सीरिज की मंहगी गाडिय़ां हैं। अल्लू अर्जुन के पास BMW X6 Coupe कार है, जिसका नंबर 666 है। अल्लू अर्जुन के पास इनके पास जगुआर और पोर्शे कारें भी शामिल हैं।

7 13

अल्लू अर्जुन के पास फिलहाल सेवन अप, ओलएएक्स, हॉट स्टार, कोलगेट, हीरो मोटोकॉर्प और जोया लुक्कास जैसी नामी कंपनियों के लिए एंडोर्समेंट करते हैं।

11 4

खबरों की माने तो अल्लू अपने एक ब्रांड के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए चार्ज कर लेते हैं। 2016 में अल्लू अर्जुन ने ‘800 जुबली’ नाम से नाइट क्लब भी शुरू किया है। इसमें उनके साथ एम किचन्स और बफैलो वाइल्ड विंग्स भी पार्टनर हैं।

9 7

 

रोमांटिक इमेज रखने वाले अल्लू अर्जुन ने मार्च, 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी कर ली थी। इन दोनों का बेटा भी है उसका जन्म 2014 में हुआ था उसका नाम अल्लू अयान है बाद में इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आरहा है। बता दें कि अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी।

10 7

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।