Bollywood की इन सुपरहिट मॉम्स की बेटियां रहीं सुपरफ्लॉप, नही हो सकी अपनी माँ की तरह सफल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इन सुपरहिट मॉम्स की बेटियां रहीं सुपरफ्लॉप, नही हो सकी अपनी माँ की तरह सफल

Bollywood की दुनिया में बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखों

Bollywood की दुनिया में बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखों दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।

1 432

लेकिन इन एक्ट्रेसेस की बेटियां उस मुकाम तक नहीं पहुंच पायी और सुपरफ्लॉप हो गई। तो चालिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिनकी मां तो अपने जमाने में बॉलीवुड पर खूब राज किया लेकिन उनकी बेटियों को सफलता नहीं मिल पाई।

1 431

1.तनुजा और तनीषा मुखर्जी

 Bollywood की फेमस अभिनेत्री काजोल की बहन और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा की छोटी बेटी तनीषा है। काजोल जहां बॉलीवुड में सफल रहीं वहीं उनकी छोटी बहन तनीषा का करियर सुपरफ्लॉप रहा। उन्होंने यशराज की फिल्म नील एंड निक्की से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

1 430

2.हेमा मालिनी और ईशा देओल

हेमा मालिनी ने कई सालों तक Bollywood में राज किया है और सबसे चर्चित, खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, जबकि उनकी बेटी ईशा देओल ने कोई मेरे दिल से पूछे से अच्छी शुरुआत की और बाद में दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहीं। हाल ही में ईशा अक्षय कुमार की रुस्तम में दिखाई दी थीं।

2 257

मुझे इसका शौक नहीं है, यदि बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं मुख्यमंत्री : हेमा मालिनी

3.सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर

अपने ज़माने की Bollywood की सबसे सफल अभिनेत्री रही शर्मिला टैगोर की बेटी अपनी मां की सफलता को दोहरा नहीं पाईँ। शर्मिला के नाम दर्जनों हिट फिल्म दर्ज हैं मगर उनकी बेटी सोहा अली खान बॉलीवुड में करियर बनाने में असफल रहीं। वैसे तो इन्हे पैसे की कोई कमी नहीं हैं लेकिन अपने भाई और माँ की तरह सफल नहीं हो सकी. बाद में कुणाल खेमू से शादी कर अपना जीवन बसा लिया।3 227

4. ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने बरसात फिल्म से Bollywood में एंट्री की थी, मगर पहली फिल्म के बाद उनका जादू किसी और फिल्म में नहीं चल पाया। कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद ट्विकंल ने भी बॉलीवुड से किनारा कर लिया।

4 202

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।