इस वजह से अमिताभ बच्चन ने की थी जया से शादी, ये है पूरा किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से अमिताभ बच्चन ने की थी जया से शादी, ये है पूरा किस्सा

NULL

बॉलीवुड में कलाकारों के बीच प्यार मोहब्बत का सिलसिला बेहद पुराना है जिनमे से कुछ तो शादी के बंधन में बंध गए और कुछ अलग हो गए। इन्ही रिश्तों में से एक है अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी का प्यार जो आज इतने सालों बाद भी न तो कभी विवादों में आया और न ही इन दोनों के बीच का प्यार कभी कम हुआ।

233 जून, साल 1973 को अमिताभ बच्चन और जया की शादी हुई थी। इन दोनों के बीच हुई शादी के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। जया और अमिताभ बच्चन पुणे के एक फिल्म इंस्टिट्यूट में पहली बार मिले थे। वहीं जया भादुड़ी ने बिग बी के दिल में घर कर लिया था। आपको बता दें कि उस दौरान मशहूर डायरेक्टर टी.के.अब्बास ने यंग स्टार्स को बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम दिया।

इनमें अमिताभ और जया भी शामिल थे ।4 68 जया बताती हैं कि उन्हें फिल्म गुड्डी के सेट पर ही अमिताभ बच्चन से प्यार हो गया था। मगर बिग बी समझ ही नहीं पाए। जया भादुड़ी को अमिताभ का सीधा-सादा स्वभाव और मेहनत करने का जज्बा खूब पसंद आया। दूसरी बड़ी बात यह थी कि बिग बी मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन के लड़के हैं। यह सुनकर जया का आकर्षण और बढ़ गया।

5 28अमिताभ और जया ने एक फिल्म साथ में की थी, जिसका नाम था जंजीर। दरअसल, फिल्म के बनने के दौरान अमिताभ ने जया से वादा किया था कि यदि फिल्म हिट हुई तो वह उनके साथ विदेश घूमने जाएंगे।

3 82आपको तो पता ही है कि जंजीर उस समय की हिट फिल्म थी। अब जब वादा पूरा करने की बात आई तो अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को यह पसंद नहीं था कि उनका बेटा किसी कुंवारी लड़की के साथ अकेले विदेश घूमने जाए।

1 220ऐसे में अमिताभ बच्चन ने शादी कर ली।दोनों की शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई। बांग्ला रीति-रिवाजों से हुई इस शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।