भूल भुलैया 2 के स्टार कास्ट ने मेकर्स से वसूली मोटी रकम,जानिये किसकी हैं कितनी फीस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 के स्टार कास्ट ने मेकर्स से वसूली मोटी रकम,जानिये किसकी हैं कितनी फीस

भूल भुलैया के बाद इसके दूसरे पार्ट का इंतजार ना जाने कब से किया जा रहा हैं। ऐसे

भूल भुलैया के बाद इसके दूसरे पार्ट का इंतजार ना जाने कब से किया जा रहा हैं।  ऐसे में जब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की ट्रेलर लांच के बाद दर्शको में फिल्म को लेकर उत्साह और डबल हो गया हैं। फिल्म की ट्रेलर हो या फिल्म का गाना हो। दोनों ही दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं।  वही भूल भुलैया के पहले पार्ट में लीड रोले में रहे अक्षय कुमार हो या विद्या बालन हो दोनों ने अपने किरदार और अपने अभिनय से दर्शको का भरपूर दिल जीता था।  ऐसे में अब इस सीजन के भी स्टार कास्ट से भी यही उम्मीद लगाई जा रही हैं की वो दर्शकों के इस उम्मीद पर खरे उतरे। लेकिन स्टार्स की एक्टिंग तो  फिल्म रिलीज़ के बाद पता चलेगी। लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की किस स्टार मने अपने किरदार के लिए कितनी मोटो रकम वसूली हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं स्टार्स की फ़ीस की पूरी लिस्ट 
कार्तिक आर्यन 
तो चलिए सबसे पहले शुरुआत फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन से ही कर लेते हैं।  दरअसल कार्तिक इस फिल्म में अक्षय कुमार डॉक्टर अजय ठकराल का किरदार निभाते नजर आएंगे।जहां वो लोगों को हसाने के साथ डराने की भी कोशिश करेंगे।वही  कथित तौर पर कार्तिक आर्यन ने इस किरदार के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
1652181309 bhool bhulaiyaa 2 to now hit the cinemas on may 20 2022 02 02
कियारा आडवाणी
अब लीड एक्टर की तो बात हो गयी अब लीड एक्ट्रेस की भी बात कर लेते हैं।  इस पार्ट 2 में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।  जहां वो विद्या बालन के किरदार को ही रिप्रेजेंट करेंगी।  और किआरा का यह नया और भूतिया लुक दर्शको को बेहद पसंद आ रहा हैं।  वही  कियारा फिल्म में प्रिया चौहान का किरदार निभाती दिखेंगी और सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने फिल्म में उनके किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
1652181335 kiara advani bhool bhuliyaa 2
तब्बू 
वही भूल भुलैया के दूसरे पार्ट में बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आने वाली हैं।  वही इस फिल्म में भूत भागगने वाली तांत्रिक के किरदार में नजर आने वाली हैं।  वही इस फिल्म में तब्बू अवंतिका मल्होत्रा का किरदार निभाती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने फिल्म में उनके किरदार के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
1652181486 9e679996 3853 4de0 bd65 df717bd814bb
राजपाल यादव
अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव फिल्म में एक बार फिर छोटे पंडित की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए राजपाल ने 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
1652181435 930743 1 rajpal yadav
संजय मिश्रा
1652181427 sanjay mishra
वेल अब यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि संजय मिश्रा के बिना कोई भी कॉमेडी फिल्म अधूरी है। जब तक फिल्म में उनके कॉमेडी का तड़का न लगे फिल्म का टेस्ट फीका ही लगता हैं।वही कथित तौर पर संजय मिश्रा ने फिल्म में उनके किरदार के लिए 70 लाख रुपये लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।