32 साल बाद Amitabh Bachchan और Rajinikanth इस फिल्म में आएंगे एक साथ नजर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

32 साल बाद Amitabh Bachchan और Rajinikanth इस फिल्म में आएंगे एक साथ नजर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ही इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से घर-घर जाने जाते

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ही इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से घर-घर जाने जाते है साथ ही इन दोनों को बॉलीवुड का सबसे दिग्गज अभिनेता कहना भी गलत नहीं होगा।बिग बी को इस सदी का महानायक कहा जाता है साथ ही रजनीकांत आल टाइम सुपरस्टार है जिनको देखने का इन्तेजार आज भी लोगों को रहता है।रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के फिल्म में होने का मतलब है उनकी फिल्म हिट होना।हाल ही में 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज़ हुई है।इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया है।
1692439767 [image] 4643327
बता दे, रजनीकांत की जेलर ने अब तक 400 करोड़ की कमी कर ली है।एक्टर अपनी फिल्म रिलीज़ के बाद हिमालय की ट्रिप पर गए थे और अब लौट आये है इसी के साथ अब उनके वापस आने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है।रजनीकांत की जेलर के बाद अब एक्टर एक और फिल्म में नजर आने वाले है इस फिल्म में वो एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करने वाले है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन नजर आने वाले है।
1692439776 rajinikanth
अगर ऐसा होता है तो दोनों एक्टर्स एक बार फिर करीब 32 साल बाद एक साथ काम करते दिखाई देंगे।वहीं इससे पहले ये फिल्म ‘हम’ में एक साथ काम करते हुए नजर आए थे।खबर से मुताबिक इस फिल्म में बिग बी को एक विलेन का रोल प्ले करते हुए देखा जायेगा।रजनीकांत की इस फिल्म के बारे में बात करे तो इसे  इसे टी.जे. ज्ञानवेल डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने फिल्म सूर्य की जय भीम डायरेक्ट की थी उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितम्बर से शरू हो जाएगी जेलर में अनिरुद्ध ने जबरदस्त म्यूजिक दिया था और इसलिए मेकर्स ने अनिरुद्ध को इस फिल्म के लिए चुना गया है।
1692439799 [image] 5535461
आपकी जानकारी के लिए बता दे, अमिताभ बच्चन अपने पुराने दोस्त कमल हसन के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले है जबकि 18 अगस्त को उनकी रिलीज़ हुई फिल्म घूमर ने अमिताभ बच्चन कैमियो करते दिखाई दिए उन्हें कमेंट्री बॉक्स में देखा जा सकता है।वहीं उनकी आने वाली और फिल्मों की बात करे तो सेक्शन 84 और रणभूमि नाम की फिल्मों में एक्टर नजर आने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।