23 साल बाद Shilpa Agnihotri ने बताया कैसे अपने मोस्ट पॉपुलर शो, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के चलती हुई ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

23 साल बाद Shilpa Agnihotri ने बताया कैसे अपने मोस्ट पॉपुलर शो, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के चलती हुई ट्रोल

लंबे समय से टीवी पे राज करने वाली शिल्पा अग्निहोत्री ने टीवी पर सबसे ज्यादा लाइम लाइट साल

लंबे समय से टीवी पे राज करने वाली शिल्पा अग्निहोत्री ने टीवी पर सबसे ज्यादा लाइम लाइट साल 2000 में आए टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, स्टार प्लस के टीवी शो से मिली थी। इस शो में शिल्पा ने तुलसी की बहु गंगा का शानदार किरदार निभाया था। इस शो ने शिल्पा को रातो रात स्टार बना दिया था।
1678594112 325207515 1626210904497445 2362244346739609743 n
फिलहाल शिल्पा टीवी सीरियल्स से दूर चल रही है लेकिन सोशल मीडिया ब्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े छोटे बड़े पलों को शेयर करती है, वही हालिया ब्लाग मे एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शो की वजह से उन्हें गलिया खानी पड़ी है।
1678594122 330424760 1280087699574061 5696952077765397274 n
अपने हालिया व्लाेग में शिल्पा ने बताया कि ‘एक टुकड़ा चांद का’ शो खत्म होने के बाद उन्हें बालाजी से फोन आया था क्योंकि उन्हे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का ऑफर मिला था, फिर वो एकता कपूर से मिली जिसके बाद एकता ने उन्हें किरदार समझाया जिसके बाद शिल्पा ने गंगा का किरदार निभाने के लिए तुरंत हामी भर दी थी।
1678594144 330192939 525117336433900 5622977933202521761 n
इस शो के बाद शिल्पा की जिंदगी रातों रात बदल गई थी। जिसके बाद शिल्पा ने बताया कि जिस दिन उनका सीन ऑन एयर हुआ वो भीड़ में घिरी हुई थी पेट्रोल पंप से लेकर रेस्तरां में बैठे लोग उन्हे जानने लगे थे, रातों रात उन्हे खूब पहचान मिल गई थी।

हालाकि रातों रात स्टार बनने के बाद भी शिल्पा ने बताया उन्हें शो के कारण गलियां भी खानी पड़ी क्योंकि शो में संस्कारी गंगा का किरदार निभा रही थीं और रियल लाइफ में वह बहुत ग्लैमरस थीं। ऐसे में गंगा को वेस्टर्न लुक में देखना कई आंटियों को नहीं भा रहा था 
1678594190 317654455 901097524403125 2834568427391394079 n
जिसके बाद शिल्पा ने कहा लोग मुझे पहचान रहे थे लेकिन रियल लाइफ में आस पास के लोगो से तने सुनने पड़ते थे। आंटियां मुझे डांटती थी कि ‘तुम ऐसे कपड़े पहनकर मत घूमो, तुम गंगा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।