फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के मेकर्स को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।खबरों की मानें तो प्रोडक्शन टीम एक्टर्स और बाकी स्टाफ की फीस समय पर नहीं चुका पाई है, जिस वजह से फिल्म की प्रोग्रेस रुक गई है।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) इन दिनों मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है। फिल्म से जुड़ी ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शूटिंग के दौरान फाइनेंशियल क्राइसिस इतने बढ़ गए है कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है। खबरों की मानें तो प्रोडक्शन टीम एक्टर्स और बाकी स्टाफ की फीस समय पर नहीं चुका पाई है, जिस वजह से फिल्म की प्रोग्रेस रुक गई है।
कई शूटिंग शेड्यूल रद्द
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वेलकम टू द जंगल’ के दो से तीन शूटिंग शेड्यूल पहले ही रद्द किए जा चुके हैं। फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल अगस्त 2023 में पूरा हुआ था, लेकिन इसके बाद पिछले 9-10 महीनों से फिल्म में कोई खास काम नहीं हो पाया है। यही वजह है कि फिल्म का भविष्य अब अंधेरे में लटकता नजर आ रहा है।
किन एक्टर्स ने छोड़ी फिल्म
सूत्रों के अनुसार, प्रोजेक्ट में शामिल कई एक्टर्स और टेक्निकल स्टाफ को तय समय पर उनकी फीस नहीं दी गई है। इस देरी के चलते फिल्म की टीम में काफी असंतोष फैल गया है। इतना ही नहीं, आर्थिक समस्याएं इतनी गंभीर हो गई हैं कि फिल्म से जुड़े कुछ कलाकारों ने इसे छोड़ भी दिया है। हालांकि, किन कलाकारों ने प्रोजेक्ट से हाथ खींचा है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस पूरे मामले पर अभी तक फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही अक्षय कुमार या फिल्म की कास्ट के किसी सदस्य ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। लेकिन लगातार आ रही रिपोर्ट्स ने फैंस को काफी निराश कर दिया है, जो इस बड़े कॉमेडी एंटरटेनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फिल्म में कौन-कौन शामिल?
फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था, खासकर क्योंकि यह ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन ( Raveena Tandon), जॉनी लीवर, राजपाल यादव और दिशा पाटनी जैसे नाम शामिल हैं। इस स्टारकास्ट के साथ फिल्म से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं।
फ्लिम पर मंडराया आखिर संकट
अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ से पहले उनकी एक और चर्चित फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ भी लंबे समय से लटकी हुई है। परेश रावल के फिल्म से अलग होने के बाद से ‘हेरा फेरी 3’ की प्रोग्रेस भी रुक गई है और फिलहाल उसके बनने को लेकर भी चर्चाए बनी हुई। फिलहाल, ‘वेलकम टू द जंगल’ के फ्यूचर को लेकर स्थिति साफ नहीं है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि प्रोडक्शन टीम जल्द ही इस आर्थिक संकट से उबरकर फिल्म को वापस पटरी पर ला सकेगी।