थम नहीं रहा साजिद खान पर आरोपों का सिलसिला, अब एक और मॉडल ने खोली डायरेक्टर की पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थम नहीं रहा साजिद खान पर आरोपों का सिलसिला, अब एक और मॉडल ने खोली डायरेक्टर की पोल

आपको बता दे, साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने सेक्सुअल हर्रास्मेंट का आरोप लगाया है। आरोप

साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में अपना गेम खेलते हुए नज़र आ रहे है। जिस तरह से इस शो में उनका असली चेहरा धीरे- धीरे लोगो के सामने आ रहा है, बिल्कुल उसी तरह शो के बहार असल दुनिया में भी उनकी हकीकत से पर्दा उठ रहा है। आपको बता दे साजिद खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। लेकिन अपने गेम की वजह से नहीं बल्कि अपने ऊपर लगे हुए आरोपों की वजह से। 
1668320667 64eada7a 69e9 4ff1 a407 b715928d1c62
आपको बता दे, साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने सेक्सुअल हर्रास्मेंट का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली एक्ट्रेसेस में मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी और कनिष्का सोनी जैस कई बड़े नाम है। लेकिन ये गिनती हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। 
1668320572 07sajid khan1
अब हाल ही में और मॉडल ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है। ये इलज़ाम इतना संगीन है जिसके बाहर आने के बाद साजिद की धज्जियां उड़ जाएँगी। आपको बता दे, इंडिया में मीटू मूवमेंट की शुरुवात से ही साजिद खान का असली चेहरा लोगो के सामने आ चूका है। उनके खिलाफ लोग कड़ा विरोध कर रहे है। इसी बीच अब एक और मॉडल-एक्ट्रेस ने साजिद को लेकर कई शॉकिंग दावे किए हैं। उन्होंने बताया कि साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें की हैं। 
1668320644 1
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक मॉडल-एक्टर का दावा है कि साजिद ने उनके साथ गलत बिहेव किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि ये बात 14 साल पहले यानी कि 2008 की है। उन्होंने बताया, ‘मैं साल 2008 में डायरेक्टर साजिद खान से मिली थी। मैंने उनसे उस वक्त रिक्वेस्ट की थी, कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में मुझे कास्ट कर लें। लेकिन फिर मैं पीछे हट गई थी, क्योंकि मुझे उनकी कुछ चीजों के बारे में पता चला।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।