रिलीज़ हुआ ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा वर्जन, इस अंदाज में दिखे रणबीर-आलिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलीज़ हुआ ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा वर्जन, इस अंदाज में दिखे रणबीर-आलिया

आलिया और रणबीर की शादी के दौरान इस फिल्म के गाना ‘केसरिया’ का टीजर रिलीज किया गया था,

रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र के टीज़र और फिल्म का गाना रिलीज़ के बाद दर्शको को मूवी का बेसब्री से इंतजार हैं।वही आलिया और रणबीर की शादी के बाद दोनों स्टार कपल का यह पहला पिक्चर होगा जो रिलीज़ होगा।  वही इस फिल्म के पहले पार्ट की ही शूट अभी पूरी हो पाई हैं। वही पहले पार्ट को शूट करने में करीब 5 साल जैसा लम्बा वक्त लगा था।  वही फिल्म को लेकर अब एक और अपडेट सामने आ रही हैं। जिसे सुन आप भी ख़ुशी से झूम उठेंगे।
1653639101 281137032 1700912786912013 9172586600623826870 nकेसरिया गाने का कन्नड़ वर्शन हुआ रिलीज़ 
दरअसल आलिया और रणबीर की शादी के दौरान इस फिल्म के गाना ‘केसरिया’ का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं, अब इस गाने के टीजर को कन्नड़ भाषा में भी रिलीज कर दिया गया है। कन्नड़ भाषा में ‘केसरिया’ गाने का नाम ‘कुमकुमला’ है, जिसे निर्देशक एसएस राजामौली ने रिलीज किया है। इस गाने को आवाज सिड श्रीराम ने दी है और इसे कंपोज प्रीतम ने किया है। वहीं, इस गाने के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। 
गाने में रणबीर और आलिया की देखने को मिली केमिस्ट्री 
वही गाने की बात करे तो गाने में रणबीर और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।  जहां दोनों के बीच रोमांस भी दिखाया गया हैं।  तो वही दोनों ने बड़े ही खूबसूरती से इस गाने में परफॉर्म भी किया हैं।  और गाने में दोनों ही कपल साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे। एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने के टीजर का वीडियो शेयर किया है, और इस गाने के साथ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, ‘इसे तेलुगू में देखने के लिए उत्साहित हूं। 9 सितंबर को सिनेमाघरों मे मिलते हैं।’ 

तीन पार्ट में रिलीज़ होगा फिल्म 
1653639226 275942526 378827927354264 159455017559227166 n
वही अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए आलिया और रणबीर को उनकी शादी का गिफ्ट दिया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘रणबीर और आलिया के लिए… इस पवित्र यात्रा के लिए जिसे वह जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। रणबीर और आलिया…इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी और प्यारे लोग… मेरा खुशहाल और सुरक्षित ठिकाना हैं…जिन्होंने मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया और मेरी फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से झोंक दिया। वही ‘अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीन पार्ट आएंगे। पहला पार्ट इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगा तो बाकी बाद में आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।