अब चेतन भगत के मैसेेज का स्क्रीन शॉट हुआ वायरल, पत्नी से मांगी माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब चेतन भगत के मैसेेज का स्क्रीन शॉट हुआ वायरल, पत्नी से मांगी माफी

मशहूर लेखक चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें शीना

मशहूर लेखक चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें शीना नाम की एक महिला ने 6 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर चेतन के साथ हुई वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

chetan bhagat 1

जिसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख अपनी पत्नी अनुषा और उस महिला से माफी भी मांगी है। स्क्रीनशॉट में चेतन उस महिला को स्वीट,क्यूट,फनी कह रहे हैं। वही इस पूरी चैट में महिला चेतन का विरोध करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Chetan Bhagat Viral Whatsapp Woo Chat Controversy Writer Apologises to Women And Wife Via Facebook Post

https://twitter.com/weeny/status/1048466818380300289

फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके बतया इस घटना का सच

इसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना को सच बताया और अपनी पत्नी और महिला से माफी मांगी। उन्होंने लिखा- ”मैं कुछ समय पहले किसी के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर अपनी सफाई देना चाहूंगा। मुझे यह पोस्ट करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि मैंने यह पोस्ट देर से देखा और उसके बाद मैं अपनी पत्नी अनुषा से बात कर रहा था। मैं आपको वह बता रहा हूं, जो मैंने उन्हें बताया और जो मेरे ख्याल से सच है।”

Screenshot 4 7

”लेकिन सबसे पहले मैं संबंधित शख्स से माफी मांगना चाहता हूं। स्क्रीनशॉट्स सच हैं और मैं माफी मांगना चाहूंगा अगर आपको लगा हो कि वह गलत है। मैं आशा करता हूं कि आप मेरी माफी स्वीकार करेंगी।”

Screenshot 2 13

”ज्यादा जानकारी के लिए बता दूं कि यह स्क्रीनशॉट्स बहुत पुराने हैं और मैं इस शख्स से एक-दो बार मिल भी चुका हूं। जैसा कि मैंने स्क्रीनशॉट में कहा है कि हम जल्द बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। मुझे उनके साथ मजबूत कनेक्शन महसूस होने लगा था। मुझे वह अच्छी इंसान, प्यारी, क्यूट और फनी लगी थीं जैसा कि मैंने स्क्रीनशॉट में कहा है।”

Screenshot 8 2

इसके बाद एक और महिला पत्रकार अनुश्री मजुमदार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर चेतन के साथ हुए एक किस्से को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ”2008 में मुझे ईमेल पर चेतन भगत का इंटरव्यू लेना था। यह बात थ्री मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ के रिलीज होने के तीन महीने पहले की बात है और वह हॉन्ग कॉन्ग से भारत शिफ्ट हो रहे थे। उन्होंने मुझे रिप्लाई किया कि वह मुझसे फोन पर बात कर सकते हैं। इंटरव्यू शुरू हुआ और भगत फ्रेंडली और चैटी थे।”

Screenshot 3 9

स्क्रीनशॉट के मैसेज में चेतन भगत महिला को woo करते नजर आ रहे

स्क्रीनशॉट के मैसेज में चेतन भगत महिला को woo करते नजर आते हैं। woo का मतलब होता है कि शादी के इरादे से किसी महिला का प्यार पाना। बता दें जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाई थी तब उनके पक्ष में बोलने वालों में चेतन भगत भी थे।

https://twitter.com/meenali20/status/1048556496001228800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।