फिल्म 'Laal Singh Chaddha' की OTT रिलीज की राह हुई कठिन, Netflix कैंसिल कर सकता है डील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ की OTT रिलीज की राह हुई कठिन, Netflix कैंसिल कर सकता है डील

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जो हाल बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है, वो शायद

आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जो हाल बॉक्स
ऑफिस पर हो रहा है, वो शायद खुद आमिर खान ने अपने किसी बुरे सपने में सोचा नहीं
होगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद फिल्म को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कुछ
दिन पहले ही यह खबर आई थी कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन अब माना
जा रहा है कि शायद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज न हो पाए।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए एक
हफ्ते से ऊपर का समय हो गया है लेकिन अब तक फिल्म की कमाई कुछ खास असर नहीं कर पाई
है, इसलिए फिल्म के मेकर्स को
ओटीटी से काफी ज्यादा
उम्मीदें थी। एक के बाद एक झटकों के बाद अब फिल्म
लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स की वो उम्मीद भी
टूटती हुई नजर आ रही है। माना जा रहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म
नेटफ्लिक्स इस डील को तोड़ने के मूड में नजर आ रहा है।

Deep Dive into Netflix's Recommender System | by David Chong | Towards Data  Science

सूत्रों की मानें
तो, इस फिल्म के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स से
150 करोड़ रुपये की डिमांड की जा रही थी। साथ ही साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढाको थिएटर में रिलीज होने के 6 महीने स्ट्रीम
करने की मांग रखी गई थी। इन तमाम मांगों की वजह से अब फिल्म के मेकर्स और नेटफ्लिक्स
के बीच चीजें खराब होती नजर आ रही है। इन सबके बीच दोनों के बीच की यह डील कैंसिल होती दिख रही है।

1661246795 laal singh chadha 77

आमिर खान और करीना
कपूर की यह फिल्म बिग बजट में बनी है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए करीब
180 करोड़ रुपये खर्च
किए है, लेकिन फिल्म ने अब तक करीब
56 करोड़ की कमाई ही की है। फिल्म की कमाई को
देखकर मेकर्स ओटीटी पर इस रिलीज करके नुकसान की भरपाई करने के मूड में थे, लेकिन
शायद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न हो पाए।

1661246845 1660307063 lal singh chadha show big shock for aamir 1300 screens

एक तरफ तो फिल्म
के ओटीटी पर रिलीज होने की राह कठिन होती दिख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ
 बंगाल में फिल्म पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए फिल्म
को बैन करने की मांग की जा रही है। इन सब चीजों को तो देखकर लगता है कि इस फिल्म
की मुश्किलें जल्द ठीक होने वाली नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।