सोनू के टीटू की स्वीटी से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली नुसरत भरुचा अपनी आने वाली के लिए बिलकुल तैयार है। उनकी फिल्म ‘जनहित में जारी’ की रिलीज़ डेट announce हो गयी है। अब फैंस एक बार फिर नुसरत का जलवा देखने को बेक़रार है। आपको बता दे ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे जय बसंत सिंह डायरेक्ट करने वाले है।
इस फिल्म में नुसरत के साथ साथ अनुद सिंह,टिन्नू आनंद , विजय राज़ और परितोष त्रिपाठी भी नज़र आने वाले है। नुसरत और फिल्म के प्रोडूसर ने फिल्म की रिलीज़ डेट बड़े ही यूनिक अंदाज़ में बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और एक मैसेज के साथ उसे जारी कर दिया है। वीडियो में नुसरत की आवाज़ में आप सुन सकते है ये डीएलओगे ” एक वोमनिया होगी सब पे भारी, ये सुचना जनहित में जारी”।
ये फिल्म विनोद भानुशाली और राज शांडिल्या के प्रोडक्शन, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्टुरेज़ प्रोडक्शन , श्री राघव एंटरटेनमेंट LLP के साथ मिलकर बना रहे है , फिल्म को विनोद भानुशाली , कमलेश भानुशाली , विशाल गुरनानी , राज शांडिल्या , विमल लाहोटी , श्रद्धा चंदावरकर , बंटी राघव और राजेश राघव प्रोडूस करेंगे। ये फिल्म ‘जनहित में जारी’ के को-प्रोडूसर जूही पारेख मेहता होंगी।
नुसरत इससे पहले कई फिल्मो में नज़र आ चुकी।नुसरत, आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ , webseries ‘छोरी’ राजकुमार राव के साथ छलांग, अजीब दास्ताँ जैसी फिल्मो में नज़र आ चुकी है। नुसरत को फिल्म प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा 2 से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। उसके बाद कई फिल्मो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है।
नुसरत की ये फिल्म इसी साल 10 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। अब देखना ये होगा की दर्शक इस कॉमेडी फिल्म को कितना पसंद करते है।