Raqesh Bapat के हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह आई सामने, तो इसलिए यूएई के आईसीयू में हैं एक्टर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raqesh Bapat के हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह आई सामने, तो इसलिए यूएई के आईसीयू में हैं एक्टर!

राकेश बापट ने बीते दिन हाथ में ड्रिप लगी हुई एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। वहीं,

बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा रह चुके टीवी के पॉपुलर एक्टर राकेश बापट को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई। एक्टर ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खुद से जुडी एक बड़ी अपडेट दी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि उनकी हालत कुछ ख़राब है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस स्टोरी को देखने के बाद एक्टर के फैंस और उनके चाहने वाले टेंशन में आ गए थे। सबको एक्टर की चिंता होने लगी और मन में यही सवाल उठने लगा कि आखिर राकेश को हुआ क्या है। 
1690960420 362071174 299792052519982 2362216637311638755 n
हालांकि, एक्टर ने ये रिवील नहीं किया था कि उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण क्या है। आपको बता दें, राकेश बापट ने बीते दिन हाथ में ड्रिप लगी हुई एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। वहीं, अब लोगों से मिले प्यार और सपोर्ट को देख उन्होंने अब अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ये भी रिवील किया कि आखिर हॉस्पिटल के बिस्तर पर आने की उन्हें क्या ज़रूरत पड़ी। उनको हुआ क्या है और अब उनकी तबियत कैसी है। 
1690959995 screenshot 4
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्टर इन दिनों दुबई में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें एडमिट होना पड़ा। अब इसकी वजह का खुलासा करते हुए एक्टर ने अपनी स्टोरी में कहा, “हे गाइस, माफ करना मैंने कल कुछ पोस्ट किया था लेकिन मैं आप सभी को ठीक-ठीक नहीं बता सका कि क्या हुआ था। मैं दुबई में शूटिंग कर रहा हूं और शहर में भयंकर गर्मी की वजह से चीजें थोड़ी खराब हो गई हैं। मुझे बैड हीट स्ट्रोक, फीवर, शिवर और ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो गईं, जो कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गई थी।”
1690959987 screenshot 5
एक्टर ने आगे कहा, “मैं यूएई में आईसीयू में हूं और सेफ हैंड्स में हूं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही काम पर वापस लौटूंगा और इंडिया आऊंगा। लेकिन आप सभी के प्यार और विशिज़ के लिए थैंक्स। मुझे हमेशा अपनी दुआओं में रखना और आप लोग भी ख्याल रखना। लव यू, गॉड ब्लेस यू।” अब एक्टर के इस वीडियो मैसेज को देख उनके फैंस थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। एक्टर का हेल्थ अपडेट मिलने के बाद सबको तसल्ली हो गई है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।  
1690960437 329668400 134355332893303 3367860759575787512 n
वहीं, फैंस अभी भी उनकी सेहत में बेहतरी को लेकर दुआएं मांग रहे हैं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। आपको बता दें, राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद से सुर्खियों में छाए रहे। उनका शमिता शेट्टी के साथ लव अफेयर हर किसी के लिए हैरानी की बात थी। वहीं, जब इनका ब्रेकअप हुआ तो फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।