प्रेग्नेंसी में बढ़ते वेट से परेशान है Ileana D'cruz, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा- मुझे अच्छा... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी में बढ़ते वेट से परेशान है Ileana D’cruz, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा- मुझे अच्छा…

इलियाना डिक्रूज से जब फैंस ने इसी सेशन में सवाल किया कि वो इस पोस्ट प्रेगनेंसी में वजन

इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही है एक्ट्रेस ने अप्रैल में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी जभी से एक्ट्रेस खूब सुर्खियां बटोरती दिखाई दे रही है साथ ही लोग ये जानने के लिए काफी उत्साहित है कि आखिर इलियाना किसके बच्चे की माँ बनने वाली है और बच्चे का पिता कौन है? इस बात से अब तक हर कोई अनजान है आखिर इलियाना किसके बच्चे को जन्म दे रही है या सीरियसली सिंगल मदर बनने वाली है। 
1687584543 317991847 3545049769115046 1382431730480140750 n
हलाकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती है। वही  कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पिक्चर शेयर की थी। हालांकि इस पिक्चर में उन्होंने उनका फेस ठीक तरह से रिवील नहीं किया था।  अब शुक्रवार को इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कई राज खोले। 
1687584565 41a649cf8c6efe0630061992246e747e1687575314203742 original
इलियाना डिक्रूज से जब फैंस ने इसी सेशन में सवाल किया कि वो इस पोस्ट प्रेगनेंसी में वजन बढ़ने पर क्या सोचती है तो एक्ट्रेस ने जबाव दिया कि शरुआत में उन्हें ये सवाल परेशान करता था लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इलियाना डिक्रूज ने बताया कि वो कभी-कभी अच्छा फील नहीं करती लेकिन इस बीच जो लोग उन्हें प्यार और सपोर्ट करते है वो उन्हें याद दिलाते है कि वो अपने अंदर एक इंसान बना रही है। 
1687584572 f37773fa31479e56d2377b05316bd77d1687575338820742 original
इलियाना ने इस पोस्ट में लिखा- मुझे लगता है कि जब आप बच्चे को जन्म दे रही होती है तो बहुत से लोग आपके वेट पर कमेंट करते है पर जब आप डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाते है तो आपको मदद नहीं मिलती और आपको हर बार अपना वेट नापना पड़ता है और ये कन्टिन्यूसली आपके दिमाग में रहता है। 
1687584580 346926203 554959363386103 2229681166302200352 n
इलियाना ने आगे कहा- पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में बदलाव आए है, ये मुझे पसंद है, ये बहुत मिरेकल, बेहतरीन और प्यारा सफर है र हां, मैं एक इंसान हूं और कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मुझे अच्छा महसूस नहीं होता, लेकिन मेरे पास एक बहुत प्यारा सपोर्ट और लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।