कभी पैसों के लिए बॉलीवुड में आई थी ये सुपरहिट अभिनेत्री, आज है करोड़ों की मालिक ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी पैसों के लिए बॉलीवुड में आई थी ये सुपरहिट अभिनेत्री, आज है करोड़ों की मालिक !

NULL

इस शुक्रवार मनोज बाजपाई और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर बॉलीवुड फिल्म अय्यारी बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी। भले ही इस फिल्म को ज्यादा बड़ी और तेज शुरुआत न मिली हो फिल्म को सकारत्मक प्रतिक्रियायें मिल रही है जो राहत की बता है। इस फिल्म के कलाकारों की भी तारीफ हो रही है। साथ ही काफी समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली रकुल प्रीत सिंह भी इन दिनों सुर्ख़ियों में है।

rakul preet singhइस फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल ने इस फिल्म के रिलीज़ हाल ही में मीडिआ के सामने अपनी जिंदगी के कुछ निजी राज़ बताये जिनकी चर्चा इनका दिनों खूब की जा रही है। फिल्म में रकुल के अभिनय और खूबसूरती दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि रकुल ने पॉकेटमनी बढ़ाने के लिए फिल्म जगत में कदम रखा था।

rakul preet singhरकुल से जुड़ी कुछ ऐसी ही दूसरी अनकही बातों से आपको रूबरू कराते हैं। रकुलप्रीत के मुताबिक, 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ सिर्फ इसलिए साइन की थी, ताकि वो अपनी पॉकेटमनी को कुछ और बढ़ा सकें।

rakul preet singhउन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। इसके बाद सिलसिला चल पड़ा, जो आज तक कायम है। रकुल को साउथ के 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी का नॉमिनेशन भी मिल चुका है।

rakul preet singhरकुल ने हिंदी फिल्म ‘यारियां’ (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे हिमांश कोहली के साथ नजर आई थीं। फिल्म में उनकी मासूम सी मुस्कान और हिमांश के साथ केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था। लेकिन इसके बाद वह साउथ इंडस्ट्री में चली गईं थीं।

rakul preet singhरकुलप्रीत सक्रिय गोल्फ खिलाड़ी हैं। वे नेशनल लेवल पर गोल्फ खेल चुकी हैं। इसके अलावा रकुल तेलंगाना सरकार के ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी। उन्होंने 5 बार फेमिना फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में पार्टीसिपट कर चुकी हैं और चार बार जीती हैं।

rakul preet singhरकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता राजेंद्र सिंह इंडियन आर्मी में वर्किंग हैं और मां कुलविंदर सिंह हाउस वाइफ हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।