मन्नत के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन का असली वजह आया सामने, 'जवान' नहीं बल्कि SRK की इस वजह से ख़फा हैं फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मन्नत के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन का असली वजह आया सामने, ‘जवान’ नहीं बल्कि SRK की इस वजह से ख़फा हैं फैंस

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल एसआरके इन दिनों अपने प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जल्द ही एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ परदे पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट भी सुनने को मिलते रहते हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी एक्टर की फिल्म जवान को लेकर उनके बंगलो मन्नत के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था। लेकिन एक्टर के घर के बाहर हुए विरोध का कारण उनका फिल्म जवान नहीं बल्कि कुछ और ही हैं। 
1693215687 [image] 4223988
दरअसल हाल ही में एसआरके के मन्नत के बाहर भारी सुरक्षा बल देखा गया था। जिसके बाद लोगों को लगा कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह एसआरके के आने वाली फिल्म जवान हैं। मगर अब जो वजह निकल कर सामने आई है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शाहरुख़ के घर के बाहर भारी तादाद में सुरक्षा बल लगाने के पीछे की वजह उनकी अपकमिंग विज्ञापन हैं। बता दे की अभिनेता हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। 
1693215977 [image] 7665859
एक्टर ने हाल ही में अपने एक विज्ञापन की प्रोमो के लिए शूटिंग की हैं, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि चलो साथ खेलें। विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले संगठन ने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, ”अभिनेता और अभिनेत्रियां इन विज्ञापनों में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ”बॉलीवुड सितारे भी जानते हैं कि यह गलत है, लेकिन उन्हें पैसा मिल रहा है इसलिए वे इसे बढ़ावा दे रहे हैं। 
संगठन के अध्यक्ष ने कहा की, “नई पीढ़ी जंगली रम्मी खेलने में शामिल है। अगर कोई बाहर जुआ खेल रहा है, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन बड़े बॉलीवुड सितारे ऑनलाइन गेम को बढ़ावा दे रहे हैं। युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं।”
1693215999 [image] 9036019
 यही कारन हैं की एसआरके के मन्नत के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया था। बता दे की एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ स्टार्स नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आने वाली है। जवान 7 सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।