अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस छोड़ने की असली वजह आई सामने, भाई कर्णेश ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस छोड़ने की असली वजह आई सामने, भाई कर्णेश ने किया खुलासा

पिछले महीने यानि मार्च में अनुष्का ने प्रोडक्शन छोड़ दिया है और अब उनके भाई अकेले ही इस

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2013 में अपनी प्रोडक्शन जर्नी की शुरूआत की थी। एक्ट्रेस ने
अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्मज़
 को शुरु किया था।
दोनों ने साथ में मिलकर कई दिलचस्प फिल्में और सीरीज बनाईं जिन्हें अच्छा
रिस्पॉन्स भी मिला है। इतना ही नहीं अनुष्का ने खुद भी अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों
में एक्टिंग भी की है। उन्होंने एनएच 10
, फिल्लौरी और परी फिल्मों
को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ इसमें एक्ट भी किया है।

1650454258 275633685 1058985471318264 8788614637409181164 n

इसके अलावा अनुष्का और करनेश ने साथ में मिलकर पाताल लोक, बुलबुल और माई जैसी हिट सीरीज दी हैं। लेकिन पिछले महीने यानि मार्च में अनुष्का ने प्रोडक्शन
छोड़ दिया है और अब उनके भाई अकेले ही इस कंपनी को चला रहे हैं। वहीं अब कर्णेश ने
बहन अनुष्का के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर
क्यों एक्ट्रेस को प्रोडक्शन हाउस छोड़ना पड़ा।

1650454270 anushka sharmas brother karnesh ssharma announces launch of a female oriented streaming platform clean ott

दरअसल, एक इंरव्यू में कर्णेश शर्मा ने बताया कि प्रोडक्शन पर फोकस करना अनुष्का के लिए मुश्किल हो रहा था
क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स को उन्होंने शुरू किया था
तो उनसे वो कोई नहीं छीन सकता। आज हम जहां भी हैं उनकी वजह से हैं। चाहे एक्टिंग
हो या स्टोरी को क्रिएटिव इन्पुट्स देना
, वह हमेशा अपना बेस्ट देती
थीं। वह अभी अपनी लाइफ के अलग फेज में हैं और हमें उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।
लेकिन अभी भी वह काम कर रही हैं। हमारे पास चकदा एक्सप्रेस है जिसमें वह एक्टिंग
कर रही हैं। आगे आप उन्हें उन स्टोरीज में देखेंगे जो हम बना रहे हैं।

1650454350 145499455 524574945342854 4229118323287151256 n

कर्णेश ने आगे कहा, ‘उनकी प्रायोरिटी अब शिफ्ट हो गई है और उनका समय
अब सीमित हो गया है। अब क्योंकि प्रोड्यूसर का
24 घंटे काम होता है तो आप
उनसे ये एक्सपेक्ट नहीं करते क्योंकि वह नई मां बनी हैं। आगे पता नहीं क्या होता
है। अभी उनका एक फेज चल रहा है जहां वह एक्टर और मां की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
वहीं दूसरा एक फेज आ सकता है जिसमें वह कमबैक करें। ये जितनी मेरी कंपनी है
, उतनी ही उनकी है।

1650454387 0732 anushka sharma karnesh sharma

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने
वाली हैं। इस फिल्म में वह झूलन देवी का किरदार में दिखने वाली है जो भारतीय महिला
क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी हैं। इस फिल्म के जरिए अनुष्का काफी समय बाद बड़े
पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उन्हें आखिरी बार साल
2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।