सोनी टीवी के शो CID के किरदारों की रियल फैमिली, दिखती है कुछ ऐसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनी टीवी के शो CID के किरदारों की रियल फैमिली, दिखती है कुछ ऐसी

NULL

टीवी के कई ऐसे शो जो काफी सालो से हमे एंटरटेन कर रहे हैं। यदि इन शो को नहीं देखो तो दिन में कुछ अधूरा सा लगता है। इनमें कुछ सीरियल तो इनते पसंद आते है कि कुछ लोग इसके रिपीट टेलीकास्ट भी देख लेते है। आज हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे ही शो के बारे में जो सालो से हमारे मनोरंजन का एक हिस्सा जो बन चुका है।cid

हम बात कर रहे हैं सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो सीआईडी की करीब 19 सालो से यह शो हमें एंटरटेन कर रहा है। और इस शो के किरदार को हम बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। शो में इतने सारे केस सोल्व कर चुकी यह सीआईडी की टीम सभी की पसंदीदा बन चुकी है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस शो के किरदार निभा रहे वाले लोगों की असली फै मिली से।cid

आदित्य श्रीवास्तव: शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अभिजीत एक्टर आदित्य श्रीवास्तव के रोल के सभी दीवाने हैं। उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी फैमिली में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी है। उनकी 2बेटी और एक बेटा है।

Aditya Shrivastav

दयानन्द शेट्टी:शो में इंस्पेक्टर दया का किरदार तो आप सभी को काफी पसंद होगा। क्योंकि हर एक एपिसोड में दया दरवाजा तोड़ देते हुए ही नजर आएं हैं। वही दया का किरदार निभाने वाले एक्टर नाम दयानन्द शेट्टी और यह फिल्म सिंघम में भी नजर आ चुके है। इनकी फैमिली में उनकी पत्नी और बेटी है।

Dayanand Shetty

शिवजी शठाम:शो के सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे ऐसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर शिवाजी शठाम कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है । इनके परिवार में इनकी वाइफ और एक बेटा और उनकी बहु है।

Shivaji Shatham

अन्शा सईद:शो में लेडी इंस्पेक्टर का किरदार आदा कर रही खूबसूरत अभिनेत्री का नाम अन्शा सईद है। अन्शा बहुत से टीवी शो में काम कर चुकी है। वह अब भी एक जॉइट फैमिली में रहती है।

Ana Saeed

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।