Anant Ambani की इस घड़ी की कीमत जान चकरा जाएगा आपका सिर, लाखों में नहीं करोड़ों में है कीमत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anant Ambani की इस घड़ी की कीमत जान चकरा जाएगा आपका सिर, लाखों में नहीं करोड़ों में है कीमत!

अनंत अंबानी इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने हाथों में रेयर लग्जरी वॉच पहनी

इन दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी चर्चाओं में बनी हुई है। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की जानी-मानी हस्तियों को देखा गया। इस दौरान ये इवेंट सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके कपड़े, एक्स लवर्स और भी कई कारणों की वजह से लाइमलाइट बटोरता रहा। आपको बता दें, इस इवेंट में पूरा अंबानी परिवार पहुंचा था। 
1680689649 99150727
ऐसे में जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें अनंत अंबानी के हाथों पर ही अटक गईं। दरसअल, अनंत अंबानी ने अपने हाथो में एक ऐसी लग्जरी घड़ी पहनी थी जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अनंत अंबानी की घड़ी के प्राइस की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो से हो रही है। 
1680689667 anant 1 1
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अंबानी परिवार के इस शहज़ादे के हाथ में बंधी ये घड़ी कितने लाख या करोड़ की है। आपको बता दें, अनंत अंबानी इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने हाथों में रेयर लग्जरी वॉच पहनी थी। ये कोई आम घड़ी नहीं बल्कि Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी थी। 
1680689688 anant ambani patek philippe watch
इस घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपये है। बिजनस टायकून के बेटे ने Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी पहनी थी, जिसकी असल कीमत 18 करोड़ रुपये है। आपको बता दें, 18 करोड़ रूपए में आप दिल्ली-एनसीआर में एक विला खरीद सकते हैं। वहीं मुंबई में इस कीमत में सी फेसिंग फ्लैट आपको आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि अनंत अंबानी के लिए ये बेहद ही आम बात है। 
1680689697 thumb 6225b05cd74d7
18 करोड़ उनके लिए कोई मायने नहीं रखते। वहीं, अनंत अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन अब अनंत अंबानी के लुक और एक्सेसरीज का प्राइस सुनकर लोगों के सिर चकरा गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।