The Night Manager की रिलीज को 2 साल पूरे, अनिल कपूर बोले- सीरीज ने दिलों में जगह बनाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Night Manager की रिलीज को 2 साल पूरे, अनिल कपूर बोले- सीरीज ने दिलों में जगह बनाई

The Night Manager की 2वीं सालगिरह पर अनिल कपूर ने जताई खुशी

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरी एनिवर्सरी पर अभिनेता भावुक हुए और सीरीज को ‘लोगों के दिलों में जगह बनाने’ वाली बताया। इसके साथ ही उन्होंने एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर आभार भी जताया।

अनिल कपूर बोले

अभिनेता ने खुशी का इजहार इंस्टाग्राम के जरिए किया। उन्होंने कोलाज पिक्चर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए लिखा, “‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे- एक ऐसा सफर जिसने सीमाओं को लांघा, एक दिलचस्प कहानी सुनाई और इतने सारे लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।” अभिनेता ने सीरीज की तारीफ करने के साथ ही एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “अविश्वसनीय टीम, हमारे दर्शकों से मिले प्यार और एमी नॉमिनेशन के लिए आभारी हूं। यह हमेशा खास रहेगा!”

01 2025 02 8f95e8b02ea716d753f1ec166aff2fb0

एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई थी सीरीज

एक्टर ने सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की तारीफ करने के साथ ही एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ‘अद्भुत टीम, हमारे दर्शकों से मिले प्यार और एमी नॉमिनेशन के लिए आभारी हूं. यह हमेशा खास रहेगा.’ सीरीज को एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. हालांकि, भारत की ओर से एकमात्र नॉमिनेट वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की झोली में वह अवॉर्ड नहीं आ सका.

The night manager poster

‘द नाइट मैनेजर’ की स्टार कास्ट

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में विदेशी सीरीज ‘लेस गौटेस डे डियू’ को पुरस्कार मिला. साल 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का निर्देशन प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने किया था. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला के साथ तिलोत्तमा शोम अहम भूमिका में नजर आई थीं. सीरीज का ‘द नाइट मैनेजर सीजन 2’ भी 2023 में रिलीज किया गया था.

अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्में

‘सूबेदार’ के साथ अभिनेता के पास ‘वॉर 2’ समेत कई और फिल्में हैं. इसमें वह सुपरस्टार ऋतिक रोशन और ‘आरआरआर’ फेम एनटीआर जूनियर के साथ पर्दे पर नजर आएंगे. अनिल के पास ‘अल्फा’ भी है जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और शरवरी वाघ दिखेंगी. यह एक स्पाई फिल्म है जो यश राज फिल्म्स बैनर तले बन रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।