धमाकेदार होने वाला हैं 'Koffee With Karan' का नेक्स्ट सीजन, कई नए खुलासो के साथ नज़र आएँगी Karan की फेवरेट एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धमाकेदार होने वाला हैं ‘Koffee With Karan’ का नेक्स्ट सीजन, कई नए खुलासो के साथ नज़र आएँगी Karan की फेवरेट एक्ट्रेस

कॉफी विद करण सीजन 8 की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसमे करण जौहर जल्द ही ये शो

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के लिए हमेशा उनके दर्शको के दिलो में बने रहते हैं। ऑडियंस को ये शो इतना ज़्यादा पसंद आता हैं कि उनके बीच शो के नए सीजन को लेकर हमेशा उत्सुकता बनी ही रहती हैं। 
1681813235 karan johar to return with new season of koffee with karan but some netizens are not happy 001
अब जल्द ही इसके आठवें सीजन के साथ वापसी करने की तैयारी करण पूरी तरह कर रहे हैं। हर बार ये चैट शो काफी सुर्खियों में रहता है। गेस्ट से लेकर करण जौहर के सवाल और मेहमानों के खुलासे, सब कुछ फैंस का खूब ध्यान खींचते हैं। अब चर्चा है कि ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन जल्द शुरू किया जायेगा। वहीं शो का ओपनिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है ऐसी भी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। 
कैसी होगी ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ की धमाकेदार ओपनिंग?
1681813328 bollywood actor ranbir kapoor with wife and actress alia bhatt arrives to attend annual christmas lunch hosted by kunal kapoor in mumbai on sunday. 1854d6e077f medium
बता दे कि एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 के शुरुआती एपिसोड के लिए फिल्म निर्माता ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को ध्यान में रखा है। वो चाहते हैं कि सीजन के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड का ये आइडियल कपल अपने शादीशुदा लाइफ के बारे में इस शो में एकदम खुलकर बात करे और लोगो को उनकी कुछ अनटोल्ड स्टोरी बताये।
1681813370 1000156704 h
तो वहीं, केजो फिनाले एपिसोड की शुरुआत में शाहरुख खान को भी शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं जोकि परफेक्ट कपल की लिस्ट में अपना नाम सबसे पहले दर्ज करते हैं। पिछले सीज़न में, आलिया और रणवीर सिंह पहले एपिसोड के लिए दिखाई दिए थे, जबकि शाहरुख खान सीजन 7 में नजर नहीं आ पाए थे। 
क्या शो के पहले मेहमान बनेंगे आलिया-रणबीर?
1681813726 untitled project (8)
बता दें, करण जौहर सीजन 8 के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे- करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुछ बड़े सितारों को अपने साथ जोड़ने की भी तैयारी में जुटे हुए हैं। यहाँ तक कि संभावना है कि ‘कॉफी विद करण’ का ये नया सीजन जून के अंत से ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकेगा। 
1681813765 raka oura rana ka parama kahana 1675322800
आपको बता दें, करण जौहर (Karan Johar) पूरे सात साल के बाद निर्देशक के रूप में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। जिसमे उन्होंने इसके निर्देशन के रूप में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग को भी पूरा कर दिया हैं। जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के बारे में एक नोट लिखते हुए, केजो ने ये भी साझा किया था जिसमें उन्होंने सात साल बाद निर्देशन में अपनी वापसी की बात कही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।