Asim-Himanshi के ब्रेकअप की खबरें निकली झूठी, कपल ने इस लेटेस्ट तस्वीर के जरिए दूर किया कंफ्यूजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asim-Himanshi के ब्रेकअप की खबरें निकली झूठी, कपल ने इस लेटेस्ट तस्वीर के जरिए दूर किया कंफ्यूजन

छोटे परदे के लव बर्ड्स कहे जाने वाले हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते

छोटे परदे के लव बर्ड्स कहे जाने वाले हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। बिग बॉस के घर में बनी ये जोड़ी घर से निकलने के बाद भी अपने प्यार को बरकरार रखा था। हालांकि कुछ समय पहले खबर ऐसी सामने आ रही थी दोनों कपल एक दूसरे अलग हो गए हैं। साथ ही कहा यह भी जा रहा था की इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन इसी बीच अब आसिम ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दोनों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गयी हैं। 
1684837253 261024698 1088167098661620 6691147628667324110 n
दरअसल आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। साथ ही दोनों ने दोबारा एक-दूसरे को फॉलो भी कर लिया है। आसिम ने जो फोटो पोस्ट की है वह उनके एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान की लग रही है, लेकिन इस तस्वीर ने उन फैंस को खुश कर दिया है जो आसिम-हिमांशी के ब्रेकअप की खबरें सुनकर काफी निराश थे।

तस्वीर शेयर करते हुए आसिम ने लिखा है, ‘कौन बोला कि ब्रेकअप हो गया दोनों का? यहां देखो साथ में तो हैं।’ इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। आसिम और हिमांशी को दोबारा एक साथ देखकर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी के साथ फैंस अब इन दोनों के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। 
1684837294 279828373 3203217609934562 3067664104489692098 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- ‘हाए शुक्र है अल्लाह का की दोनों साथ हैं’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- बिग बॉस के इतहास के ये सबसे बेस्ट कपल हैं, वही एक यूजर ने तो यह तक कह दिया की- ‘ये फोटो बेस्ट रिप्लाई है उन हेटर्स को जो इनके ब्रेकअप की झूठी खबर फैला रहे थे।’ 
1684837321 289896275 742863783803624 54029777061866262 n
बता दे की आसिम ने हिमांशी को बिग बॉस के घर में ही प्रोपोज़ किया था। जहां एक्ट्रेस ने आसिम को उसी वक़्त हां कह दी थी। तब से ही इन दोनों की जोड़ी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।