छोटे परदे के लव बर्ड्स कहे जाने वाले हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। बिग बॉस के घर में बनी ये जोड़ी घर से निकलने के बाद भी अपने प्यार को बरकरार रखा था। हालांकि कुछ समय पहले खबर ऐसी सामने आ रही थी दोनों कपल एक दूसरे अलग हो गए हैं। साथ ही कहा यह भी जा रहा था की इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन इसी बीच अब आसिम ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दोनों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गयी हैं।
दरअसल आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। साथ ही दोनों ने दोबारा एक-दूसरे को फॉलो भी कर लिया है। आसिम ने जो फोटो पोस्ट की है वह उनके एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान की लग रही है, लेकिन इस तस्वीर ने उन फैंस को खुश कर दिया है जो आसिम-हिमांशी के ब्रेकअप की खबरें सुनकर काफी निराश थे।
तस्वीर शेयर करते हुए आसिम ने लिखा है, ‘कौन बोला कि ब्रेकअप हो गया दोनों का? यहां देखो साथ में तो हैं।’ इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। आसिम और हिमांशी को दोबारा एक साथ देखकर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी के साथ फैंस अब इन दोनों के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- ‘हाए शुक्र है अल्लाह का की दोनों साथ हैं’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- बिग बॉस के इतहास के ये सबसे बेस्ट कपल हैं, वही एक यूजर ने तो यह तक कह दिया की- ‘ये फोटो बेस्ट रिप्लाई है उन हेटर्स को जो इनके ब्रेकअप की झूठी खबर फैला रहे थे।’
बता दे की आसिम ने हिमांशी को बिग बॉस के घर में ही प्रोपोज़ किया था। जहां एक्ट्रेस ने आसिम को उसी वक़्त हां कह दी थी। तब से ही इन दोनों की जोड़ी लाइमलाइट में बनी हुई हैं।