बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन आज अपने करियर के बुलंदियों पर हैं। जहां एक्टर की बैक टू बैक कई फिल्में परदे पर रिलीज हो रही हैं। जिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते हुए भी देखा जाता हैं। ऐसी में हाल ही एक्टर की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ भी परदे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जहां ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई हैं। ऐसे में अब कार्तिक आर्यन ने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा हिंट दे दिया हैं।
दरअसल एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वो अपने फैंस को पल-पल का अपडेट देते रहते हैं। ऐसे में अब कार्तिक ने अपनी आगामी फिल्म का भी हिंट दे दिए हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी एक रोमांटिक फोटो साझा की है। तस्वीर में कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर की नेटेड शर्ट में पोज करते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने पोस्ट के कैप्शन में अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया। उन्होंने लिखा, “अपनी अगली रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहा हूं, कोई है ?” वही कार्तिक का अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस भी अब इसपर जमकर कमेंट कर अपना रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘आशिकी 3 के लिए कार्तिक को आलिया जैसी बेहतरीन हीरोइन मिलनी चाहिए, यहां तक कि कियारा भी ठीक हैं, कृति थोड़ी बदकिस्मत हैं लेकिन कृपया अनन्या, सारा, जान्हवी से बचें’।
वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘शायद एक्टर ने आशिकी 3 को लेकर अपडेट शेयर की है’ वही एक यूजर ने तो यह तक कमेंट कर दिया हैं की- कार्तिक आर्यन इस दशक के सबसे रोमांटिक हीरो हैं। इसी के साथ कुछ लोगों ने फिल्म में हीरोइन को लेकर भी अपनी पसंद बता दी। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी ज्यादातर यूजर्स की पहली पसंद रहीं। वही अब इस तरह के ढेरों कमेंट कर यूजर्स लगातर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं।
बता दे की आशिक़ी 3 एक फ्रैंचाइज़ी फिल्म हैं। जहां फिल्म का दोनों ही पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट थी। जिसकी वजह से फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में अब कार्तिक को इस फिल्म में देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गयी हैं। साथ ही फैंस अब एक्ट्रेस का नाम जानने के लिए भी काफी बेताब दिख रहे हैं।