नहीं लौटेगा करण जौहर के 'कॉफी व‍िद करण' का नया सीजन?, अब ना होगी कोई गॉसिप, ना होगी कंट्रोवर्सी ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं लौटेगा करण जौहर के ‘कॉफी व‍िद करण’ का नया सीजन?, अब ना होगी कोई गॉसिप, ना होगी कंट्रोवर्सी ?

करण जौहर ने अब एक बड़ी अनाउंसमेंट की है जो सभी को चौंका देगी। कई दिनों से खबरे

करण जौहर ने अब एक बड़ी अनाउंसमेंट की है जो सभी को चौंका देगी। लेकिन ये ऐलान कोई नई फिल्म या किसी कॉलबॉरशन का नहीं बल्कि उनके पॉपुलर शो से जुड़ा हुआ है। कई दिनों से खबरे आ रही थी करण जौहर के शो कॉफी विद करण का नया सीजन आने वाला है। लेकिन अब खुद करण इससे जुडी अनाउंसमेंट कर दी है जिसे देख फैंस के दिल टूट गए। 
1651651223 karan johar post emotional note on koffee with karan show
अपने सुपरहिट सेलीब्र‍िटी चैट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ को अब करण जौहर ने अलव‍िदा कह द‍िया है। करण जौहर ने ऐलान कर दिया है कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा। सोशल मीडिया पर करण ने भारी मन के साथ इस शो का नया सीजन न लाने की बात कर दी है। आपको बता दे, फिल्मों के अलावा अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहते हैं। इस शो में बॉलीवुड सितारों के अलावा खेल जगत की हस्तियां हिस्सा लेती हैं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में ढेरों खुलासे करती रहती हैं, ये शो अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज का कारण बन जाता है। 
1651650519 karan johar says koffee with karan not to return for new season 2022 05 04
शो पर करण जौहर से बात करते हुए कई बार सेलीब्र‍िटीज कुछ ऐसी बातें भी कर चुके हैं ज‍िनके ल‍िए उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया। आल‍िया भट्ट इसी शो के रेपिड फायर राउंट में एक गलत जवाब देने के बाद काफी सालों तक ट्रोल हुईं। वहीं खुद करण जौहर को भी इस शो पर कंगना रनौत ने नेपोट‍िज्म का फ्लैग बैरियर बताया साथ ही मूवी माफिया तक कह डाला। 

लेकिन अब ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा क्योकि करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। करण जौहर ने पोस्ट में लिखा, ‘हैलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं। मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। और इसलिए, मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि कॉफी विद करण वापस नहीं आएगा… – करण जौहर।’ 

1651651237 ckwa3id8 pjimage.jpg 125
सोशल मीडिया पर करण जौहर का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्ममेकर के फैंस और कॉफी विद करण के दर्शक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि यह छोटे पर्दे के चर्चित और पुराने चैट शोज में से एक हैं। कॉफी विद करण साल 2004 में शुरू हुआ था। इसके पहले सीजन का पहला एपिसोड 19 नवंबर 2004 को रिलीज हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।