'कॉफी विद करण' के नए सीजन में करण के सवालों के जवाब देंगे ये ऑनस्क्रीन कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन में करण के सवालों के जवाब देंगे ये ऑनस्क्रीन कपल

Jahnavi Kapoor & Ishaan Khattar स्टारर फिल्म ‘धड़क’ को रिलीज हुए आज दो हफ्ते बीत चुके हैं। फिल्म

Jahnavi Kapoor & Ishaan Khattar स्टारर फिल्म ‘धड़क’ को रिलीज हुए आज दो हफ्ते बीत चुके हैं। फिल्म में जाह्नवी और ईशान की एक्टिंग की बहुत बॉलीवुड सितारें तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई भी कर रही हैं। जाह्नवी कपूर की धड़क डेब्यू स्टार्स के मामले में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।jhanvi poster b

धड़क के निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर बीते दिनों कही ये बात

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का प्रोडक्शन करण जौहर ने ही किया था और इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था।  हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने धड़क के बारे में कहा था ”धड़क ने दुनि‍याभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई।

1 16

न्यूकमर्स के साथ बनाई गई फिल्म के लिए इस तर‍ह की कामयाबी कोई आम बात नहीं।  तुम पर गर्व है जाह्नवी और ईशान। ” देखना होगा कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहता है।

https://twitter.com/karanjohar/status/1024539809346453504

अब खबर यह भी आ रही है कि Jahnavi Kapoor & Ishaan Khattar की टीवी जगत के चार्चित चैट शो कॉफी विद करण ने नए सीजन में पहले गेस्ट के तौर पर एंट्री करेंगे। बता दें कि इस बार शो का यह 6वां सीजन आएगा।

266903 karan johar 4411 1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Jahnavi Kapoor & Ishaan Khattar फिल्मेकर करण जौहर होस्टेड चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में साथ दिखेंगे। करण का यह चैट शो पर्सनल और काफी पेचीदा सवालों के लिए जाना जाता है।

Dhadak star jahnvi kapoor and ishan khattar can be first guest in koffe with karan 6 1533282586

फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में लगभग 68 करोड़ की कमाई की है। बता दें धड़क ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है।

49eea65f1e78f64c7141fd9f02452449

बता दें की ‘धड़क’ को भारत में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। विदेश में उसे 556 स्क्रीन्स मिली थे। कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइज 2791 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज की गई थी।

1 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।