LSD 2 की लीड एक्ट्रेस के नाम का हुआ खुलासा, बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को मिला मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LSD 2 की लीड एक्ट्रेस के नाम का हुआ खुलासा, बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को मिला मौका

एकता कपूर की आगामी फिल्म LSD 2 पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस

एकता कपूर की आगामी फिल्म LSD 2 पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म का पहला सीजन काफी काफी हिट रहा था। जिसे दर्शकों का इतना अच्छा रिस्पांस मिला था की फिल्म के निर्माता ने इसके दूसरे पार्ट की भी तैयारी अब शुरू कर दी हैं। बता दे की इस फिल्म का चर्चा बिग बॉस के वक़्त से ही हो रहा हैं। जहां एकता कपूर बिग बॉस के घर में अपनी लीड एक्ट्रेस के तलाश में भी आई थी। ऐसे में अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस पर फाइनली मुहर लग गया हैं। 
1689588122 358344630 1508030346606985 5142098413027468755 n
दअरसल फिल्म को लेकर काफी समय से अपडेट आ रही थी, लेकिन मेकर्स की तरफ आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। वहीं, 17 जुलाई को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने खुद LSD 2 को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है। एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पहले पार्ट का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में जानकारी दी कि LSD 2 की शूटिंग शुरु हो गई है। उन्होंने लिखा, “LSD 2 की शूटिंग शुरू हो रही है। इंटरनेट के जमाने में प्यार की दुनिया में आपका स्वागत है।”

LSD 2 के स्टार कास्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं। एक्ट्रेस ने बीते साल बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान ही एकता कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दिया था। हालांकि इसी के साथ कुछ समय पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए प्रियंका चहर चौधरी और उर्फी जावेद का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन अभी तक किसी के भी नाम पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। 
1689588199 360096646 784852619985645 1859392664250853589 n
फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, नेहा चौहान, अंशुमन झा, आशीष शर्मा और अमित साल जैसे एक्टर्स शामिल थे। इस फिल्म का भी डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था। 
1689588212 ekta kapoor one one e1685381144540
वहीं, एकता कपूर और शोभा कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। एकता आर कपूर और शोभा कपूर को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज प्रेजेंट कर रह रहे हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये अगले साल यानी 2024 में 16 फरवरी को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।