एकता कपूर के शो नागिन 6 की पहली एक्ट्रेस का नाम रिवील, अदा खान फिर धारण करेंगी नागिन रूप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकता कपूर के शो नागिन 6 की पहली एक्ट्रेस का नाम रिवील, अदा खान फिर धारण करेंगी नागिन रूप

टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ के अपकमिंग सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। वहीं फैंस के

टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ के अपकमिंग सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। वहीं फैंस के बीच ये जानने की काफी एक्साइटमेंट थी कि इस बार शो पर कौन- कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे। बता दे, एकता कपूर के सीरियल में हर बार एक नई नागिन शो पर अपना जलवा बिखेरने आती है। जी हां, नागिन फैंस का इंतजार खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि शो की पहली कास्ट रिवील हो गई है। अदा खान शो में नागिन का रूप फिर से धारण करती नजर आएंगी। अभी शो में और भी कई नागिनों की एंट्री होनी है तो शो में और कौन- कौन से एक्टर्स जुड़ने वाले हैं ये जानना अपने आप में काफी एक्साइटिंग है। 
1643443561 adaa khan 121
वही, अदा ने खुद बताया कि वह इस बार सीजन 6 Naagin में नजर आएंगी। अदा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी नागिन के रूप में एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने एक तरफ से अपना चेहरा छिपाया हुआ था। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आ रही है वो फिर एक बार..।’ मौनी रॉय से लेकर निया शर्मा, सुरभि ज्योति तक इस शो में काम कर चुकी हैं। अदा खान शो में निगेटिव शेड में भी नजर आती हैं लेकिन ये भी सच है कि उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है। 

वही आपको बता दे, अदा अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अदा ने एक बार बताया था कि उन्हें सबसे अच्छा रोल टीवी शोज की दुनिया में कौन सा लगाता है। अदा खान का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया था जिसमें वो बोलती दिखी थीं कि काली मां का रोल उन्हें काफी पसंद है। एक्ट्रेस ने कहा था- ‘वो एक रोल है जिसमें बहुत एनर्जी लगती है। बहुत हार्ड वर्क है, जिसमें जुनून होता है।’

अदा ने आगे कहा था- ‘मैं उन्हें देखकर पागल हो जाती हूं, वो कॉन्सेप्ट मुझे बहुत पसंद है। बता दें, नागिन शो का हर सीजन फैंस को बहुत पसंद आया है। हालांकि फैंस इस शो में पुरानी लीड एक्ट्रेस को भी बहुत याद करते हैं। इस शो में सबसे ज्यादा मौनी रॉय को याद किया जाता है। लेकिन अब अदा की एंट्री से फैंस भी बेहद खुश नज़र आ रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।