Don 3 के लिए फाइनल हुआ एक्ट्रेस का नाम, इस हसीना के साथ दिखेगी Ranveer Singh की जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Don 3 के लिए फाइनल हुआ एक्ट्रेस का नाम, इस हसीना के साथ दिखेगी Ranveer Singh की जोड़ी

रणवीर जल्द ही एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट यानी ‘डॉन 3’

बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में एक्टर ने करण जौहर की निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जहां फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा भी था। ऐसे में अब रणवीर जल्द ही एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट यानी ‘डॉन 3’ में भी नजर आने वाले हैं। जिसकी घोषणा हाल ही में की गयी थी। ऐसे में अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का भी नाम सामने आ रहा हैं। 
1692265082 [image] 2140395
दरअसल फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन’ 3 का हाल ही में टीज़र रिलीज किया गया था। जहां टीजर में रणवीर ने अपनी बुलंद आवाज और डॉन के अवतार से सबको हैरान कर दिया हैं। ऐसे में अब लोगों केअंदर इस बात की भी उत्सुकता दिख रही हैं की आखिर डॉन 3 की लीड एक्ट्रेस कौन हैं। कौन हैं जिसकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में काफी समय से इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रह था। इसी बीच खुद फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी हैं, और लीड एक्ट्रेस को लेकर यह बड़ी बात कह दी हैं। 
1692264983 [image] 5421738
एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में फरहान यह कहते दिखे हैं की- फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेने का निर्णय प्रोसेस में है और सही समय आने पर उनके नाम का अनाउंसमेंट किया जाएगा। वह नहीं चाहते हैं कि वह कुछ ऐसा बोलें कि बाद में उन्हें किसी कारण से उस निर्णय को वापस लेना पड़े। 
1692265114 [image] 9161582
लेकिन जल्द ही सभी को पता चल जाएगा। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। दरअसल, कियारा आडवाणी को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में देखा गया था। इसके बाद कहा जा रहा था कि कियारा आडवाणी फिल्म को लेकर मीटिंग करने गई थीं।
1692265126 [image] 2280984
बताते चलें कि फरहान अख्तर ने साल 2006 में शाहरुख खान के साथ ‘डॉन’ और साल 2011 में ‘डॉन 2’ बनाई थी। जहां इन दोनों ही फिल्मों को जनता से बेशुमार प्यार मिला था। ऐसे में फिल्म की तीसरी किस्त यानी की डॉन 3 से फैंस की काफी उमीदे जुडी हुई हैं। 
1692265153 do 1 2023081065715
हालांकि कुछ फैंस को फिल्म में शाहरुख़ खान के नहीं होने की वजह से फिल्म का टीज़र देखते के साथ ही इसे बॉयकॉट करना शुरू कर दिए थे। ऐसे में फिल्म अब परदे पर का धमाल दिखाती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।