श्रीदेवी की मौत के बारे में अबतक का सबसे चौंकाने वाला ख़ुलासा, उन्हें आया ही नहीं है कार्डियक अरेस्ट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीदेवी की मौत के बारे में अबतक का सबसे चौंकाने वाला ख़ुलासा, उन्हें आया ही नहीं है कार्डियक अरेस्ट!

NULL

रविवार 25 फरवरी की सुबह बॉलीवुड फैन्स के लिए ऐसा दुःख लेकर आई जिससे उबर पाना शायद किसी के बस की बात नहीं है. खबर थी हमारी फेवरेट ‘चांदनी’ उर्फ़ श्रीदेवी के दुखद निधन की. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई गयी हुईं थी मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने जहाँ अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. ये खबर चौंकाने वाली थी क्योंकि मौत के चंद घंटों बाद ही श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने ख़ुलासा करते हुए बताया था कि श्रीदेवी को कभी दिल की कोई बीमारी थी ही नहीं ऐसे में कार्डियक अरेस्ट की थ्योरी लोगों को हैरान कर रही थी.

xdead body 1519547083.jpg.pagespeed.ic.0iYulhTFlS

अब हुआ ख़ुलासा: श्रीदेवी को कार्डियक अरेस्ट आया ही नहीं

ऐसे में जहाँ मुंबई में लाखों की तादात में फैन्स सिर्फ श्रीदेवी की पार्थिव शरीर के आने का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ श्रीदेवी से जुड़े इस बड़े खुलासे ने  सबको हैरान कर दिया है. दरअसल अब श्रीदेवी की मौत से जुड़े इस खुलासे के अनुसार बताया जा रहा है कि, “श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट से नहीं बल्कि ड्रग ओवरडोज़ से हुई है.” दरअसल पियाली गांगुली नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीदेवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि,  “श्रीदेवी को अपनी नेचुरल ब्यूटी पर कभी यकीन नहीं रहा. उन्होंने कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई. वो हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती थीं. इसका उनपर काफी प्रेशर था.”

x1

पियाली की इस पोस्ट के हिसाब से “खूबसूरत दिखने का यही दबाव श्रीदेवी की मौत का कारण बना. इसी प्रेशर की वजह से उन्हें कार्डिअक अरेस्ट आया.” अब पियाली का यह पोस्ट वायरल हो गया है. जैसा की ये बात तो सभी जानते हैं कि श्रीदेवी के पति ने उन्हें पूरी आजादी दे रखी थी.  कई सारी प्लास्टिक सर्जरी के कारण वो 54 की उम्र में भी 40 की दिखती थीं. याद हो तो उन्होंने हाल ही में अपने होंठों की सर्जरी भी करवाई थी.

xSridevi aaa 1.jpg.pagespeed.ic.w335Tgm 0t

ख़बरों की माने तो श्रीदेवी खूबसूरत दिखने के लिए 29 बार चेहरे की सर्जरी करवा चुकी थीं. कहा जा रहा है कि उनकी आखिरी सर्जरी में कुछ गड़बड़ी हो गई जिसकी वजह से उन्हें कई दवाईयों का सहारा लेना पड़ रहा था. कैलिफार्निया के डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कई डायट पिल्स और एंटी एजिंग दवाईयां भी लेनी शुरू कर दी थीं, और यही उनकी मौत का कारण बन गया।  गल्फ न्यूज़ दुबई के अनुसार श्री देवी की मौत बाथ टब  में डूबने से हुई है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।