बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबो-गरीब कपडे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। ऐसे में उर्फी जावेद का अब एक और लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। जहां उर्फी के इस लुक के साथ-साथ उर्फी के डिज़ाइनर का नाम सुनकर तो आपको 440 वाल्ट के झटके जरूर ही लगने वाले हैं। दरअसल इस बार किसी आम इंसान ने नहीं बल्कि बड़े ही फेमस डिज़ाइनर ने उर्फी के कपड़ो को डिज़ाइन किया हैं।
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसका बच्चन और अंबानी परिवार से पुराना नाता है। ये दोनों परिवार अपने हर फंक्शन में अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने हैं। वहीं अब इस लिस्ट में उर्फी जावेद का भी नाम जुड़ चुका है। जहां एक्ट्रेस ने इनके डिज़ाइन हुए कपडे पहन कर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया हैं।
उर्फी जावेद ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। इसकी जानकारी खुद डिजाइनर ने दी। मंगलवार को अबू और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर उर्फी की दो तस्वीरें शेयर कि जिसमे वह गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी को काफी खूबसूरत तरीके से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- अब आप चाहें उसे प्यार करें या नफरत, पर आप इन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते। उर्फी जावेद ने हाथ से कढ़ाई की हुई सिल्क ट्यूल साड़ी में पूरी तरह से चमक बिखेरी है। चांदी और सोने में क्रिस्टल और सेक्विन के साथ जगमगाते हुए, उनका ये खूबसूरत आउटफिट नए कलेक्शन से है। वही अब अबू जानी और संदीप खोसला के डिज़ाइन किये हुए कपडे को पहन कर उर्फी जावेद ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं।
जहां उर्फी ने कैप्शन में लिखा है की- ‘मैं खुद को गौरान्वित महसूस कर रही हूं की मैं अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहन रही हूं, वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वे उस्ताद हैं, मुझे अब और भी ज्यादा सशक्त महसूस हो रहा क्यों की उन्होंने मुझे ऐस ही एक्सेप्ट किया है जैसी मैं हूं। इसी के साथ उर्फी ने यह भी लिखा है की- ‘कोई भी डिज़ाइनर मुझे कपड़े नहीं देता था इसलिए मैंने अपने कपड़े बनाने शुरू कर दिए। अबू संदीप ने मेरे लिए इसे बदल दिया है’।
वही सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का ये लुक जमकर वायरल हो रहा हैं। साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक्ट्रेस को यूजर्स ट्रोल नहीं कर के तारीफों के पल बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे की उर्फी जावेद को लेकर अब एक और उड़ती-उड़ती खबर सामने आ रही हैं।
जहां कहा जा अर्ह यही की उर्फी जावेद रोहित शेट्टी स्टारर शो ‘खतरों के खिलाडी’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी उनका नाम कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट लिस्ट में नहीं आया है।