कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर को सता रही है जेह-तैमूर की याद, बच्चों से नहीं मिल पाने पर छलका दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर को सता रही है जेह-तैमूर की याद, बच्चों से नहीं मिल पाने पर छलका दर्द

करीना कपूर खान कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में हैं। फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी से लौटने के बाद वो इस वायरस की चपेट में आ गई थीं। उनके अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर सहित कई हस्तियां इसका शिकार हुई हैं। खैर, करीना इस वक्त अपने घर में हैं और उन्होंने हाल ही में पति सैफ अली खान की भी फोटो शेयर की थी, जो सामने वाली बिल्डिंग से उन्हें निहार रहे थे, लेकिन अब ऐक्ट्रेस अपने बच्चों को मिस कर रही हैं।
1639806368 kareena kapoor
 इतने दिन तक उनसे नहीं मिल पाने पर उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलका है। करीना कपूर कोरोना से रिकवर हो रही हैं, लेकिन अपने बच्चों के बिना उनका एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है। सैफ अली खान के साथ कोरोना काल में प्यार की बात करने के बाद हाल ही में उन्होंने एक भावुक पोस्ट अपने दोनों बच्चों जेह  और तैमूर अली खान के लिए किया है। बेबो इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड ​​​​-19 से संक्रमित पाई गई थीं। 
1639806231 htr
करीना अपने दोनों बच्चों छोटे बेटे जेह और बड़े लाडले तैमूर अली खान को बेहद मिस कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस प्यार का इजहार करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने लिखा- ‘कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं… मुझे अपने बच्चों की याद आती है (टूटे दिल वाली इमोजी के साथ) लेकिन…जल्द… उनसे मिलूंगी…’
1639806240 whatsapp image 2021 12 16 at 17.48.08
इससे पहले करीना ने कोरोना काल में प्यार की बात की थी। उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बील्डिंग की छत पर सैफ और उनके कुछ कर्मचारी खड़े नजर आ रहे थे। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘हम अभी भी कोरोना युग में एक-दूसरे के प्यार में हैं।’ आगे उन्होंने कोरोना वायरस के लिए लिखा, ‘मत भूलना दोस्तों!! यह छिपा हुआ है।’
1639806334 kareena 1639759382
वर्कफ्रंट की बात करें करें तो करीना को ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की रिलीज का इंतजार है, जिसमें आमिर खान लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की अपकमिंग मूवी ‘तख्त’ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।