बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर कहे जाने वाले बादशाह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं। बादशाह की रैपिंग और गाने के स्टाइल की लाखों की संख्या में लोग दीवाने हुए रहते हैं। यही कारण है की बादशाह के म्यूजिक कॉन्सर्ट के देखने के लिए भारी हुजूम पहुंचा रहता हैं। ऐसे ही एक कॉन्सर्ट इस वक़्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जहां इस कॉन्सर्ट में बादशाह के साथ एक ऐसी घटना घट गयी जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
दअरसल, सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता हैं कि एक शख्स स्टेज पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। वह शख्स ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ वाइट स्नीकर्स में है। ये शख्स दिखने में हूबहू बादशाह जैसा लग रहा है। गाते-गाते अचानक वह शख्स स्टेज पर अपना बैलेंस खो देता है और फिर नीचे एक बॉक्स में गिर जाता है।
Thats not me, but whoever that is i hope he is safe 🙏 https://t.co/27nVDwjIFW
— BADSHAH (@Its_Badshah) July 17, 2023
जिसके बाद वहां स्टेज पर मौजूद टीम तुरंत उन्हें संभालती है। ऐसे में अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बादशाह हैं।
ऐसे में अब बादशाह ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार के अंदर दिखाई दे रहे हैं। बादशाह कहते दिख रहे हैं- भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा।
उन्होंने ये भी कहा है, ‘मैं सुरक्षित हूं, मैं बोल पा रहा हूं, मेरे हाथ-पैर सब सही हैं। इफेक्ट जो इंसान स्टेज से गिरा है उम्मीद करता हूं कि वो ठीक हो।इसी के साथ बादशाह ने ट्विटर पर भी सफाई दी है कि उस वीडियो में मैं नहीं हूं।
हालांकि बादशाह के इस खबर के पुष्टि के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो पर शायद रोक लग जाए। बता दे की बादशाह ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं। जिन्हे लोग अपनी प्लेलिस्ट में सबसे टॉप पर रखते हैं।