इस तस्वीर में बैठा छोटा बच्चा आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस तस्वीर में बैठा छोटा बच्चा आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार

NULL

भारत के कोने-कोने बॉलीवुड के फैन है और शायद आप भी उनमे से एक हो सकते है। बॉलीवुड की लोकप्रियता अब विश्वभर में होने लगी है | बाकि सब की तरह आप भी बॉलीवुड फिल्मों के मुरीद होंगे। हर किसी का अपना पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री होते है जिन्हें लोग अपना आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत तक मानते है और हो सकता है आप भी अमिताभ, शाहरुख़ या सलमान को अपना फेवरेट एक्टर मानते होंगे। ये तस्वीर हम आज आपके लिए लाये है जो एक महान अभिनेता के बचपन की है जो आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा गौरव है। क्या आप इन्हें पहचान सकते है ?

 Amitabh Bachchanइस तस्वीर में जो बच्चा दिखाई दे रहा है वो बड़ा होकर इतना बड़ा नायक बनेगा ये शायद उस वक्त किसी ने न सोचा हो पर आज ये जिस मुकाम पर काबिज़ है उसके सामने पूरा बॉलीवुड नतमस्तक है।

 Amitabh Bachchanअब इतनी जानकारी से आप अंदाजा लगा चुके होंगे की हम किसकी बात कर रहे है, जी हाँ हम बात अमिताभ बच्चन के बारे में। इस तस्वीर में अमिताभ अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन की गोद में है और साथ में खड़ी महिला उनकी माता है।

 Amitabh Bachchanअमिताभ बच्चन ने न केवल भारत में बल्कि विश्वस्तर पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इनको इस सदी के महानायक का दर्जा तक दिया गया है। इनके बारे में अगर कहा जाये की सदी में इन जैसी शख्सियत शायद एक ही पैदा होती होगी तो इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है।

 Amitabh Bachchanअमिताभ का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर, वर्ष  1942 में हुआ था। साल 1969 में अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत करने वाले अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ थी। उनके बाद इन्होने बॉलीवुड को एक के बाद एक शोले, दीवार, डॉन, शहंशाह जैसी कई  यादगार हिट फिल्मे दी।

 Amitabh Bachchanअपनी उम्र 75वें पड़ाव पार करने के बाद भी आज उनकी लोकप्रियता अपने चरम पर है। बॉलीवुड में शायद उनकी टक्कर का कोई अभिनेता नहीं होगा जिसने शायद इतने लम्बे समय तक बॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम फहराया हो।

 Amitabh Bachchan‘सरकार’ फिल्म में निभाए उनके किरदार को देखकर आप कह सकते है ये अभिनेता उम्र तक को मात देने की काबिलियत रखता है। वर्ष 2018 में आमिर खान और कटरीना कैफ के साथ अमिताभ ”ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान” में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।