करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, इनके रोका सेरेमनी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।आदर जैन और अलेखा आडवाणी की हाल ही में रोका सेरेमनी हुई है, इस फंक्शन में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। अब इस फंक्शन की अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।आदर जैन ने रोका सेरेमनी की क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस कपल ने सेरेमनी पर ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना था।आदर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमेशा हमेशा के लिए. साथ ही रिंग वाली इमोजी पोस्ट की।
आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी में पूरे कपूर खानदान ने मिलकर खूब मस्ती की, करीना से लेकर सैफ तक हर कोई मस्ती करता हुआ नजर आया।
आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं, रीमा अपनी होने वाली बहू को टीक कर रही हैं।रोका में सभी ने अलेखा और आदर का टीका किया, करिश्मा ने भी इस रस्म को फॉलो किया।
करीना कपूर हर पार्टी में जान डाल देती हैं। रोका सेरेमनी में जब करीना की बारी आई तो उनके आरती करते हुए स्माइल करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है।
जहां सभी लोग अलेखा का टीका और आरती कर रहे थे वहां रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी आकर अलेखा का टीका किया। ब्लैक कलर के आउटफिट में रणबीर बहुत हैंडसम लग रहे थे।
आदर ने कुछ समय पहले प्रपोजल की फोटोज शेयर करते हुए अलेखा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। आदर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।