Kapoor परिवार में बढ़ी रौनक, Karisma-Kareena और Ranbir Kapoor ने नए सदस्य का किया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapoor परिवार में बढ़ी रौनक, Karisma-Kareena और Ranbir Kapoor ने नए सदस्य का किया स्वागत

Ranbir Kapoor ने परिवार में नए सदस्य का किया स्वागत, Kapoor परिवार में छाई खुशी

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, इनके रोका सेरेमनी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।आदर जैन और अलेखा आडवाणी की हाल ही में रोका सेरेमनी हुई है, इस फंक्शन में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। अब इस फंक्शन की अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।आदर जैन ने रोका सेरेमनी की क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस कपल ने सेरेमनी पर ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना था।आदर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमेशा हमेशा के लिए. साथ ही रिंग वाली इमोजी पोस्ट की।

image 8726624

आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी में पूरे कपूर खानदान ने मिलकर खूब मस्ती की, करीना से लेकर सैफ तक हर कोई मस्ती करता हुआ नजर आया।

2adce61a4745ab19c05b7b10b778b7b20bd09

आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं, रीमा अपनी होने वाली बहू को टीक कर रही हैं।रोका में सभी ने अलेखा और आदर का टीका किया, करिश्मा ने भी इस रस्म को फॉलो किया।

250d464f502b042d658b72886667a220b8f4b

करीना कपूर हर पार्टी में जान डाल देती हैं। रोका सेरेमनी में जब करीना की बारी आई तो उनके आरती करते हुए स्माइल करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है।

a172953a7c9f9cb00f49d8bcd2e23ca537d3c

जहां सभी लोग अलेखा का टीका और आरती कर रहे थे वहां रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी आकर अलेखा का टीका किया। ब्लैक कलर के आउटफिट में रणबीर बहुत हैंडसम लग रहे थे।

image 2623649

आदर ने कुछ समय पहले प्रपोजल की फोटोज शेयर करते हुए अलेखा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। आदर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।