'द कपिल शर्मा शो' इस दिन हो सकता है ऑनएयर, ये स्टार होगा शो का पहला गेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द कपिल शर्मा शो’ इस दिन हो सकता है ऑनएयर, ये स्टार होगा शो का पहला गेस्ट

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर उनके लिए बहुत यादगार

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर उनके लिए बहुत यादगार होने वाला है। डिप्रेशन और बहुत सारे विवाद के बीच अब कपिल शर्मा टीवी पर अपने पुराने कॉमेडी शो से वापसी करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड से शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

2017 9largeimg02 Sep 2017 162326693

दिसंबर में शुरू होगा कपिल शर्मा का नया शो

04 03 2017 kapil sharma show

एक वेबसाइट के अनुसार कपिल शर्मा दिसंबर में अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन के साथ अपने फैंस को दुबारा हंसाने वापस आ रहे हैं।

kapil sharma shahrukh khan nawazuddin siddiqui 993591

बता दें कि कपिल शर्मा के पापुॅलर शो द कपिल शर्मा के इस सीजन के निर्माता बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान होंगे। खबरें यह आ रही हैं कि कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में मेहमान के रूप में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान होंगे।

इन सभी कलाकारों के साथ एक बार फिर से एंट्री करेंगे कपिल

krushnakapil

खबरों की मानें तो द कपिल शर्मा शो 23 दिसंबर से सोनी टीवी पर ऑन एयर हो सकता है। इस शो में कपिल केसाथ मशहूर कॉमेडियन लल्ली यानि भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शरदा और सुमोना चक्रवर्ती भी दिखेंगे। कहने का मतलब है कि फैंस को इंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।

dc Cover t8rb22t60kqnht9dqr456qkb31 20160709175359.original

सूत्र की दी गई जानकारी के मुताबिक शो का फॉर्मेट पुराना ही होगा। शो का नया सेट मुंबई के फिल्‍म सिटी पर बनाया जाएगा, जिसमें घर और बाजार दिखाया जाएगा जहां कई किरदार रोल अदा करेंगे।

1542447766 sunil grover

वहीं अफवाह यह भी है कि इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान आएंगे मगर मेकर्स शाहरुख खान को ला कर शो में चार चांद लगाना चाहते हैं। शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा भी आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।