जल्द ऑफ एयर हो सकता है The Kapil Sharma Show, कॉमेडियन पूरी टीम के साथ विदेश के लिए भरेंगे उड़ान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द ऑफ एयर हो सकता है The Kapil Sharma Show, कॉमेडियन पूरी टीम के साथ विदेश के लिए भरेंगे उड़ान

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आए दिन अपने चुनिंदा जोक से अपने फैंस

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आए दिन अपने चुनिंदा जोक से अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाते रहता हैं। ऐसे में अब कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बुरी और एक अच्छी दोनों ही खबर सामने आ रही हैं। जहां एक पल के लिए तो फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे तो वही दूसरे पल में उन्हें थोड़ी मायूसी भी झेलनी पड़ेगी। पिछले साल वीजा में आई परेशानियों के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 
Kapil Sharma shares a behind the scenes pic with his cast of The Kapil  Sharma Show; posts a quiz for fans - Times of India
दरअसल कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है और उनके विदेशी टूर में कोई परेशानी आती नहीं दिख रही है। वो जुलाई में अपनी टीम के साथ यूएस रवाना होने जा रहे हैं। इस दौरान कपिल न्यू जर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं। हालांकि इस शो के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि ये शो फिर कुछ समय के लिए ऑफ एयर हो सकता है। 
1684739276 289277561 438909537762137 3497791472663318724 n
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर की वजह से कपिल शर्मना का शो एक बार फिर से ऑफ एयर जा सकता हैं। क्यों की कपिल के साथ उनकी पूरी टीम विदेश के लिए रवाना होगी। ऐसे में शो को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा। हालांकि कुछ वक़्त के बाद कपिल एक बार फिर नई फ्रेशनेस और नए आईडियाज के साथ अपना शो लेकर वापसी करेंगे। 
1684739304 289534201 123396307048960 574252933132088145 n
बता दे की कपिल के शो को लाखों की संख्या में लोग पसंद करते हैं। साथ ही इस शो के लेटेस्ट एपिसोड को अपलोड करते के साथ ही फैंस इसे मिलियन में व्यूज देकर जमकर प्यार बरसाते हुए दिखाई देते हैं। 
1684739335 290866993 804743590554978 8778623995975150990 n
ऐसे में जब ये शो भले ही कुछ वक़्त के लिए ही लेकिन जब ऑफ एयर जाएगा तब लाजमी है की शो के चाहने वालो को बुरा लग सकता हैं। हालांकि कपिल और उनकी पूरी टीम इस विदेश यात्रा के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।