जल्द छोटे पर्दे पर Kapil Sharma शो की होगी वापसी, कॉमेडियन के नए लुक को देख फैंस हुए एक्साइटेड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द छोटे पर्दे पर Kapil Sharma शो की होगी वापसी, कॉमेडियन के नए लुक को देख फैंस हुए एक्साइटेड

कपिल शर्मा अपने शो का अगला सीजन लाने के लिए तैयार हैं। जब से टीवी पर ‘द कपिल

टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा फेमस शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर वापसी के
लिए तैयार है। कॉमेडियन अपने शो का अगला सीजन लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जब
से टीवी पर
द कपिल शर्मा शोबंद हुआ है फैन्स इसके
अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने खुद
शो को लेकर नई अपडेट शेयर की है। उन्होंने सीजन 4 के लिए अपने नए लुक की झलक भी
फैंस के साथ साझा की है।

1661077291 290866993 804743590554978 8778623995975150990 n

दरअसल, कपिल शर्मा ने लाइव शोज के लिए टीवी से ब्रेक लिया था। इस बीच वह अपनी
पूरी द कपिल शर्मा टीम के साथ मिलकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शोज कर रहे थे।
अब तक एक्टर ने अमेरिका और कनाडा में शोज किए। अभी ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस
बाकी है। इस दौरान कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और अपने चाहने वालों के साथ
अपनी वीडियो और फोटो शेयर कर रहे थे।

1661077312 289182305 746295183165407 1421350177808559223 n

बता दें कि कपिल का शो अगले महीने से ऑन एयर होगा। ऐसे में कॉमेडियन ने शो के
बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी
एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आ
रहे है। जिसके ऊपर उन्होंने व्हाइट ब्लेजर
, सनग्लासेस और स्नीकर्स
पहने हैं। कपिल का हेयरस्टाइल भी इस बार अलग है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपिल ने अपना वजन काफी कम किया है। वहीं अपनी
नए लुक को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा,
नया सीजन, नया लुक। कपिल की इस तस्वीर पर फैंस के साथ सेलिब्रिटीज भी अपने
रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर
आयुष्मान खुराना
ने लिखा
, ‘वाह, पहचान में नहीं आ रहे।ईशा गुप्ता ने कमेंट किया, ‘कपिल जी शार्प दिख रहे हैं।हरभजन सिंह लिखते हैं, ‘लुकिंग शार्प।सिंगर ऋचा शर्मा ने कहा, ‘ये हैंडसम लड़का
कौन है
?’

1661078146 091c3e16 31e4 425f 8a5f c377727672c4

1661078157 9adef02a 69b2 4ad5 a44a f13147703aeb

वहीं एक फैन ने कपिल फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा,अनिल कपूर वाला च्यवनप्राश आपको मिल गया है ना?‘ एक अन्य ने लिखा, ‘कपिल भाई आप तो 10 साल पीछे चले गए।एक ने कमेंट किया,
अरे सर जी कैसे कर रहे हो, ये उम्र को रिवर्स कैसे कर पा रहे हो।ऐसे कई और कॉमेंट कपिल की पोस्ट पर देखने को
मिल रहे हैं।

1661077434 299833865 1080774649492450 3088736667332954418 n

द कपिल शर्मा शोका पिछला सीजन
इसी साल जून में बंद हुआ था। मेकर्स जल्द ही नए सीजन की तारीख का ऐलान कर सकते
हैं। टीवी के अलावा कपिल
, नंदिता दास की
फिल्म ज़्विगाटो में नजर आएंगे। इसमें उन्होंने फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का रोल
किया है। फिल्म में सहाना गोस्वामी उनकी पत्नी बनी हैं। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने
होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।