मान्यता ने दिया था हिरानी को फिल्म 'Sanju' बायोपिक बनाने का आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मान्यता ने दिया था हिरानी को फिल्म ‘Sanju’ बायोपिक बनाने का आइडिया

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘Sanju’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘Sanju’  बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पंसद भी आ रही है। लोगों का तो अब ये कहना है कि ‘Sanju’  के पास्ट ने रणबीर का फ्यूचर बना दिया है। बता दें कि फिल्म ‘Sanju’  में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं।

film sanju 1 67 1529413957 321798 khaskhabar

फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार काफी अच्छे ढंग से निभाया है। फिल्म में हर एक सीन में ‘Sanju’  लग रहे हैं। संजय दत्त भी इस फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं। संजय दत्त का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में जिस वक्त से गुजरे हैं वह समय अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं चाहते हैं।253459 sanju 74855

 संजय कहते हैं कि कौन चाहेगा कि कोई डायरेक्टर किसी की छवि सुधारने मात्र के लिए 50 करोड़ दाव पर लगा दे। संजय बताते हैं कि उस वक्त मेरी जिंदगी में हुआ वह उन्होंने फिल्ममेकर से सामने रख दी थीं। यह उनकी मर्जी थी कि वह क्या उठाना चाहते हैं क्या छोड़ना चाहते हैं।

sanju1 1

बायोपिक का आइडिया संजय दत्त की पत्नी मान्यता का था

एक इंटरव्यू में संजय बताते हैं कि बायोपिक का आइडिया उनकी पत्नी मान्यता दत्त का था। वह बताते हैं कि मान्यता ने राजकुमार हिरानी से तब बात की जब वह जेल में थे। अपनी जिंदगी के सबसे मेहंगे दिन को मानते हुए संजय कहते हैं, ‘उस क्षण ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी’ इसके बाद एंटी-टैरर लॉ के अंडर कन्विक्ट हो गए थे।

1 341

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामने आया था कि 1993 में संजय के घर से गन मिलने के बाद ही मुंबई ब्लास्ट हुआ था जिसमें 250 लोगों की जान गई थीं। ऐसे में संजय कहते हैं, मैंने गन अपने घर में रखीं, उस दिन की मैंने बहुत बड़ी कीमत चुकाई।

Untitled 4

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘Sanju’  दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद कहीं न कहीं संजय दत्त के प्रति लोगों की सोच बदलने में मदद की है। इतना ही नहीं इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई किस्से और कहानियां शमिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।