नोरा फतेही को बारिश से बचाने के लिए भीगता रहा गार्ड, एक्ट्रेस का टशन देख फैंस का फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही को बारिश से बचाने के लिए भीगता रहा गार्ड, एक्ट्रेस का टशन देख फैंस का फूटा गुस्सा

नोरा फतेही को बारिश से बचाने के लिए एक गार्ड ने छाता पकड़ रखा था तो एक ने

नोरा फतेही अपने डांस और ग्लैमरस लुक को लेकर ज्यादातर सुर्खियों में बनी रहती
हैं। फिल्मों अपने आइटम नंबर से आग लगाने वाली नोरा ने बहुत ही कम वक्त में फिल्म
इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। नोरा की फैन फॉलोइंग का भी कोई
जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का कोई ना कोई वीडियो और फोटो छाई रहती है।
फैंस उनकी हर वीडियो पर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। हालांकि इस
बार नोरा का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर नोरा के फैंस भी काफी गुस्सा हो गए
है। नेटिजन्स ने तो नोरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

1657020367 286251186 159723583254342 5882406262714655051 n

नोरा फतेही का वीडियो

1657020377 278155549 1084628042393463 2517680515223193455 n

नोरा फतेही का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। इस
समय एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो
डांस दीवाने जूनियरको जज कर रही हैं। यह वायरल वीडियो भी शो के सेट से ही सामने आया है। इस
वीडियो में नोरा पिंक कलर की साडी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मगर जब वह अपनी
कार से निकलीं तो वैनिटी तक जाने में उनको काफी मुश्किल हुई क्योंकि उस वक्त बारिश
हो रही थी।

नोरा ने किया बुरा बर्ताव

वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलती हैं तभी
एक सिक्योरिटी गार्ड खुद भीगकर नोरा की साड़ी को भीगने से बचाने के लिए अपने हाथों
में पकड़ लेता है। नोरा छाते के नीचे चलती है और वह गार्ड बारिश में भीगकर उनकी साड़ी
को पानी में भीगने से बचाता है। जिसके बाद नोरा सीधे वैनिटी में चली जाती हैं।

नोरा की यूजर्स ने लगाई क्लास

1657020256 screenshot 1

1657020272 screenshot 3

1657020279 screenshot 4

1657020287 screenshot 5

1657020294 screenshot 6

1657020301 screenshot 2

नोरा के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरु
कर दिया है। गार्ड से इस तरह भीगते हुए साड़ी पकड़वाना यूजर्स को रास नहीं आया।। एक्ट्रेस
के इस रवैये को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी कोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कहा
, ’इनके इतने नखरे होते हैं खत्म ही नहीं होते।एक ने कहा, ‘एक अमीर आदमी को बचाने के लिए हमेशा एक गरीब होता है। उस शख्स को सलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।