The Great Indian Kapil Show 2 इस दिन देगा दर्शकों बीच दस्तक, जानिए कहां देख सकते नया एपिसोड, The Great Indian Kapil Show 2 Will Hit The Audience On This Day, Know Where You Can Watch The New Episode
Girl in a jacket

The Great Indian Kapil Show 2 इस दिन देगा दर्शकों बीच दस्तक, जानिए कहां देख सकते नया एपिसोड

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने टीवी के बाद ओटीटी पर अपना राज कायम कर लिया है. The Great Indian Kapil Show  के साथ कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर कदम रखा था. इस शो में कपिल के साथ लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो कभी टीवी शो को मिला करती थी. पहले सीजन के बाद अब कपिल शर्मा अपने शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. दूसरे सीजन का पहला एपिसोड किस दिन रिलीज होगा इसकी भी जानकारी कपिल ने सोशल मीडिया पर दे दी है.

कपिल शर्मा के शो का पहला सीजन 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर आया था. अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है. कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पूरी टीम के साथ मस्ती करते हुए और तारीख के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

  • कॉमेडियन कपिल शर्मा ने टीवी के बाद ओटीटी पर अपना राज कायम कर लिया है
  • The Great Indian Kapil Show  के साथ कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर कदम रखा था
  • दूसरे सीजन का पहला एपिसोड किस दिन रिलीज होगा इसकी भी जानकारी कपिल ने सोशल मीडिया पर दे दी

कौन होगा पहला गेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ मंगलवार (13 अगस्त) को वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की स्टार कास्ट के साथ नए सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सोनी टीवी पर लंबे समय तक काम करने के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर आ गई. शो को फैंस ने उस प्लेटफॉर्म पर भी काफी प्यार दिया. लेकिन कई लोगों को लगा कि इसमें कुछ नयापन नहीं है. इसीलिए कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं. अब देखना है कि शो में कुछ नया होता या नहीं लेकिन जो भी हो लोग कपिल के शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कब और कहां देखें द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कपिल शर्मा के शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह नजर आने वाले हैं. वीडियो में उन्होंने ऑडियन्स से प्रॉमिस किया है कि इस बार लोग हंस-हंसकर लोट-पोट होने वाले हैं. शनिवार अब फनी-वार होने वाला है. कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फितंबर से. द ग्रेट इंडियन कपिल शो को हर शनिवार फनीवार देखने के लिए तैयार हो जाइए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.

कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन में दिलजीत दोसांझ, नीतू कपूल, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान समेत कई कलाकार स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम खूब मस्ती करते हुए नजर आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।